चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, 9 घर खाक
चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, 9 घर खाक
राजनपुर. सिमरी बख्तियारपुर अंचल क्षेत्र अंतर्गत घोघसम पंचायत के घोघसम गांव वार्ड नंबर 4 में शुक्रवार की रात चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में सामान सहित 9 घर राख हो गया. आग लगने से मुसहर तांती, बूटन तांती, अभिमन्यु तांती, प्रमोद तांती, बुलंदी तांती, विक्रम तांती, सुरेश तांती, करण शर्मा, नंदकिशोर यादव का एक घर जलकर राख हो गया. इस संबंध में अग्नि पीड़ित ने बताया कि खाना खाकर रात में सपरिवार सोने के लिए चला गया. आधी रात के बाद जब नींद टूटी तो देखा कि घर में आग लगी हुई है. जिसके बाद हल्ला करने पर जुटे ग्रामीण की सहायता से आग पर काबू पाया गया. इसके साथ हीं अन्य घरों को भी जलने से बचा लिया गया. अग्निपीड़ित ने बताया कि इस अग्निकांड में घर में रखा सामान गेहूं, कपड़ा, फर्नीचर, बर्तन, मोटर साइकिल सहित कागजात के अलावा घर का सामान जलकर राख हो गया. सिमरी बख्तियारपुर सीओ ने बताया कि जानकारी मिली है और हल्का कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है