सोनवर्षाराज. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 दक्षिण टोला में शनिवार की दोपहर चूल्हे की चिंगारी से अचानक आग लगने से चार परिवार का घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग लगने की घटना के बाद पीड़ित परिवार के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर अचानक चूल्हे की चिंगारी से आग लगने से दक्षिण टोला निवासी दीपांकर विश्वास, उमेश विश्वास, राजेश विश्वास व राजकिशोर विश्वास का घर सहित घर में रखे दैनिक उपयोग के सभी सामान कपडा, अनाज, बर्तन, फर्नीचर, कागजात सहित जेवरात जलकर राख हो गया. आग लगने के बाद जबतक लोगों के समझ में कुछ आता, तब तक देखते ही देखते एक-एक कर चारों घरों को आग ने आगोश में लील लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी और दो गैस सिलेंडर फटने के कारण ग्रामीणों की हजारों भीड़ को आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पडा. बाद में ग्रामीणों व दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. नहीं तो एक बहुत बडी घटना घट सकती थी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अविनाश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. इस बाबत सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को प्लास्टिक उपलब्ध कराते हुए संबंधित राजस्व कर्मचारी को आग से हुई क्षति का आकलन करने के लिए निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है