चूल्हे की निकली चिंगारी से लगी आग, चार घर खाक

चूल्हे की निकली चिंगारी से लगी आग, चार घर खाक

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 5:56 PM

लाखों का सामान खाक, मवेशी भी झुलस कर मरे पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत जिरवा बस्ती स्थित वार्ड 15 में शुक्रवार की रात चूल्हे की निकली चिंगारी से आग लगने से चार घर सहित उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने से घर में बंधा बकरी-बकरा झुलस कर मर गये. पीड़ित गृहस्वामी श्रवण मंडल ने बताया कि शुक्रवार की रात वह सपरिवार खाना खाकर सो रहे थे. उसी दौरान रात के लगभग 10 बजे अचानक घर में आग लग गयी. आग लगने पर हो-हल्ला होने पर उठे तथा आग पर काबू पाये जाने का हरसंभव प्रयास किया गया. तब तक आग ने चार घर को अपने चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों की मदद से अन्य घर को आग की चपेट में आने से बचाया गया. आग लगने से घर में रखा गेहूं, चावल, बर्तन, कपड़ा, चौकी, बकरी, बकरा सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग लगने की सूचना पर पस्तपार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाए जाने का भरोसा दिया. आग लगने से श्रवण मंडल, पंकज मंडल, लक्ष्मण मंडल, छोटेलाल मंडल का घर सहित उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस बाबत सीओ राकेश कुमार ने बताया कि संबंधित राजस्व कर्मचारी से रिपोर्ट मांगी गयी हैं. प्राप्त रिपोर्ट पर विधिसंगत कार्रवाई करते सरकार स्तर से सहायता दिये जाने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version