मोबाइल चोरी को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी, दो जख्मी
मोबाइल चोरी को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी, दो जख्मी
गोलीबारी में पूर्व मुखिया राहुल राज के भाई व एक अन्य जख्मी. सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में मोबाइल चोरी को लेकर हुए विवाद के बाद समझाने गये लोगों पर गोलीबारी की गयी है. गोलीबारी में महिषी प्रखंड क्षेत्र के पस्तवार पंचायत के पूर्व मुखिया राहुल राज के भाई अमिताभ कुमार उर्फ टिंकू एवं तन्मय आनंद गोली लगने से जख्मी हो गये. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में टिंकू के सीने में और तन्मय के पैर में गोली लगी है. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सदल बल निजी अस्पताल पहुंचकर घायलों से जानकारी लेते मामले की तहकीकात में जुट गये. उसके बाद पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का भी जायजा लिया. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी. जहां देर रात पुलिस संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. भीड़ पर चला दी अंधाधुंध गोली स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ला के दर्जनों महिला और पुरुष देर शाम आरोपी के घर समझाने बुझाने गये थे. इसी दौरान आरोपी ने अपने घर की छत से भीड़ पर ही गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें कई गोली राउंड गोली चलाने की बात भी सामने आ रही है. जिसकी भी पुलिस जांच कर रही है. गोलीबारी में दो लोग जख्मी हो गये. बाकी लोगों ने किसी तरह भाग दौड़ कर अपनी जान बचायी. वहीं घटना के बाद काफी लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने कहा कि आरोपियों द्वारा पूर्व में भी कई बार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है. वहीं घटना को लेकर घायल पक्ष द्वारा सदर थाना में आवेदन दिया गया है. एसडीपीओ मामले की जांच कर रहे है लेकिन खबर लिखे जाने तक दिए गये आवेदन पर मामला दर्ज नहीं किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है