पुरानी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी
पुरानी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी
सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गोलीबारी का मामला सामने आया है. घटना को लेकर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव के वार्ड संख्या एक निवासी गणेशी सिंह के पुत्र हरेकृष्ण कुमार ने बख्तियापुर थाना में आवेदन देकर गांव के ही मधुकेश कुमार, रविंद्र कुमार, प्रकाश सिंह सहित चार व्यक्ति पर गाली-गलौज व मारपीट करते हुए गोली चलाने का आरोप लगाया है. थाना में दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि रविवार को गांव के ही हनुमान मंदिर पर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूजा अर्चना की जा रही थी. जैसे ही हरेकृष्ण कुमार मंदिर पहुंचा कि उक्त सभी आरोपित उसके साथ गाली गलौज करने लगा और कहा कि मंदिर पर से भागो. जिसका उसने विरोध किया तो आरोपित उसके साथ मारपीट करने लगा. इसी दौरान आरोपितों में एक मधुकेश कुमार ने जान मारने की नीयत से उसके ऊपर गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली उसके सिर के ऊपर से निकल गयी और वह बाल बाल बच गया. दिए आवेदन में हरेकृष्ण कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त सभी आरोपित द्वारा इससे पूर्व भी उसके स्वजनों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस को भेजा गया था. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
