23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव को लेकर मतदान दल कर्मियों को प्रथम चरण का दिया गया प्रशिक्षण

पैक्स चुनाव को लेकर मतदान दल कर्मियों को प्रथम चरण का दिया गया प्रशिक्षण

बैलेट पेपर व बैलेट बॉक्स की दी गयी विस्तृत जानकारी सहरसा . जिले के सभी 10 प्रखंडों के 134 पैक्सों में आगामी 26 नवंबर से होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार से मतदान दल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के प्रथम दिन बुधवार को जहां 38 चयनित मास्टर प्रशिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया. वहीं मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय जेल कॉलोनी में दो पालियों में मतदान दल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के प्रथम दिन पी, पी वन, पी टू को प्रशिक्षण दिया गया. दो पालियों में कुल 16 सौ मतदान दल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. वहीं 15 नवंबर को पी टू, पी थ्री, सी फोर एवं 16 नवंबर को सी फोर, पीसीसीपी, सीएस, सीए को प्रशिक्षण दिया जाएगा, वहीं द्वितीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण 21 नवंबर को पी, पी वन एवं 22 नवंबर को पी वन, पी टू, पी थ्री को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण कोषांग नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक वैभव कुमार के निगरानी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दो पालियों में कुल 24 प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कुल 1600 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने बताया कि पहले दिन पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया है. जिन्हें बैलेट पेपर की विशेष जानकारी दी गयी है. बैलेट पेपर को फोल्ड करने एवं चुनाव चिन्ह के स्थान पर मोहर किस तरह लगाया जाय की जानकारी दी गयी है. साथ ही वॉलेट बॉक्स को खोलने एवं सील करने की जानकारी दी गयी है. मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के दीपक कुमार, जिला आईटी मैनेजर विनय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें