Loading election data...

जनसेवा एक्स से पांच बच्चों को किया रेस्क्यू

कोसी लोक मंच के सदस्यों ने बच्चों को रेस्क्यू कर अभिभावक को किया सुपुर्द

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 9:20 PM

सहरसा. बाल मजदूरी कराये जाने की आशंका को लेकर बुधवार को जनसेवा एक्सप्रेस से बाहर जा रहे पांच बच्चों का कोसी लोक मंच के सदस्यों ने आरपीएफ व जीआरपी के सहयोग से रेस्क्यू किया. जीआरपी थाना अध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि कोसी क्षेत्र में गरीबी अधिक रहने के कारण बाल मजदूरी एवं मानव तस्करी को रोकने के लिए अनेकानेक प्रयास किये जा रहे हैं. उसी कड़ी में बुधवार को कोसी लोक मंच के सदस्यों द्वारा जन सेवा एक्सप्रेस से बाल मजदूरी कराने ले जा रहे पांच बच्चे व दो व्यक्ति को पकड़ा गया. जिसे जीआरपी थाना पर लाकर गहन पूछताछ की गयी. वहीं बच्चों ने बताया कि उनके माता-पिता बाहर रहते हैं. वे अपने दादा-दादी के पास गांव में रहते हैं. लेकिन गांव में अभाव के कारण दादा दादी की सहमति से पड़ोस के व्यक्ति के साथ बाहर जा रहे थे. वहीं, थानाध्यक्ष ने अभिभावक को बुलाकर पूछताछ की. जिसे सही पाये जाने पर सभी बच्चों को अभिभावक के सुपुर्द कर दिया गया. कोसी लोकमंच के सुनील कुमार एवं राजेश कुमार ने बताया कि कोसी क्षेत्र में बाल विवाह, बाल मजदूरी जैसे अमानवीय कदम को समाप्त करने के लिए दिन-रात प्रयास किया जा रहा है. साथ ही सभी ट्रेनों, बस अड्डे एवं अन्य स्थान पर मंच के सदस्य दिन रात निगरानी में लगे हुए हैं. ज्ञात हो कि इससे पूर्व अक्तूबर महीने में छह बच्चे व दो बिचौलियों को गिरफ्तार कर चाइल्ड लाइन को सौंपा गया था. फोटो – सहरसा 20 – बरामद बच्चा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version