सदर डीएसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी सहरसा. जिले में 21 जुलाई को बीपीएससी टीआरई 3 परीक्षा का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. परीक्षा के दौरान पांच फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ने के लिए कड़ी निगरानी व बायोमैट्रिक जांच का सहारा लिया था. सदर थाना में सोमवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्लस टू मनोहर उच्च विद्यालय सहरसा में दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. इनमें से पहले मामले में राजेश कुमार के स्थान पर अमरेश कुमार परीक्षा दे रहे थे, जिसे पुलिस ने पकड़ा. राजेश कुमार पिता सिताराम राय, रामनगर महेश, थाना श्रीनगर, जिला मधेपुरा के निवासी हैं. जबकि अमरेश कुमार, पिता सोनपुरा, थाना सिमरी बख्तियारपुर, जिला सहरसा के निवासी हैं. दूसरे मामले में अशोक कुमार के स्थान पर मुकेश कुमार परीक्षा दे रहा था. अशोक कुमार, पिता सुखदेव यादव, बेलची, थाना जयनगर, जिला मधुबनी का निवासी है. मुकेश कुमार, पिता कृपाशंकर प्रसाद, महेन्द्रू थाना सुल्तानगंज, जिला पटना का निवासी है. जिला स्कूल सहरसा से दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. अमित कुमार, पिता किशोर कुमार यादव और प्रवीण कुमार, पिता उमेश यादव को बायोमैट्रिक जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया है. बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनोहर हाई स्कूल, बैजनाथपुर, सहरसा परीक्षा केंद्र में संजीव पाण्डेय के स्थान पर सुंदर कुमार उर्फ रूपेश परीक्षा दे रहे थे. संजीव पांडेय, पिता रामजी पांडेय भीमनगर वार्ड नंबर 4, थाना भीमनगर, जिला सुपौल का निवासी है. सुंदर कुमार, पिता जगदीश साह, अंदौली थाना किशनपुर, जिला सुपौल के निवासी है. इन सभी मामलों में फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. पुलिस की त्वरित कार्रवाई व सतर्कता के कारण ये फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. जिससे परीक्षा की पवित्रता और निष्पक्षता बनाये रखने में मदद मिली है. प्रशासन ने इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त निगरानी रखने की बात कही है. ताकि भविष्य में इस प्रकार की धोखाधड़ी की घटना न हो. फोटो – सहरसा 40 – जानकारी देते डीएसपी व पकड़े गये फर्जी परीक्षार्थी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है