15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो व्यवसायियों की आपसी मारपीट में पांच घायल

दो व्यवसायियों की आपसी मारपीट में पांच घायल

सहरसा.सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नंबर 7 में दो व्यवसायियों की आपसी मारपीट में दोनों पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों पक्ष के जख्मी का इलाज सदर थाना में चल रहा है. दोनों पक्ष ने सदर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. शाहपुर निवासी महादेव यादव पिता मकुरन यादव ने सुदीश यादव, आलोक यादव पर लोहे के रड से मारने व लूटपाट का आरोप लगाया है. महादेव यादव ने बताया कि आलोक कुमार व सुधीश कुमार प्रतिबंधित कफ सिरप पीकर मेरी दुकान के पीछे फेंक देता था. मना करने पर आरोपित द्वारा मुझे, मेरी पत्नी व बेटे को मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया व गल्ले से 30 हजार रुपया, पत्नी के गले से 60 हजार का सोने का चेन व टेबल-कुर्सी लेकर चला गया. वहीं दूसरे पक्ष की सुनीता देवी ने सदर थाना में आवेदन देकर महादेव यादव, राजेश यादव, जालो यादव व रुपेश यादव पर दुकान में घुस कर पुत्र आलोक कुमार, सुधांशु कुमार के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने व आलोक कुमार के गले से साठ हजार का सोने का चेन व जेब से दस हजार रुपया निकालने का आरोप लगाया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

शिक्षा भवन से कर्मी की बाइक हुई चोरी

सहरसा.शिक्षा भवन कार्यालय से बाइक चोरी को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना सहरसा कार्यालय के कर्मी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि शुक्रवार को समावेशी शिक्षा से संबंधित कार्य के सिलसिले में कार्यालय में मध्यांतर के समय तीन बजे बाइक को स्टैंड कर शिक्षा भवन अपने कार्यालय गया. कार्य समाप्ति के बाद शाम लगभग छह बजे कार्यालय से बाहर आया तो उनकी बाइक हीरो स्प्लेंडर की 7707 स्टैंड में नहीं थी. काफी खोज करने के बाद भी बाइक का कोई पता नहीं चल सका. उन्होंने बाइक बरामदगी की गुहार लगायी.

महिला की मौत पर पुलिस ने दर्ज कराया मामला

सहरसा.सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गैस गोदाम के समीप हाइवा की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाने को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दिवा गश्ती कर रहे सअनि राहुल कुमार को डायल 112 से सूचना मिली कि सोनबरसा कचहरी गैस गोदाम के समीप एक हाईवा से बाइक सवार महिला का एक्सीडेंट हो गया है. सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि उक्त स्थल पर लोगों की भीड़ लगी है. लोगों से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घायल महिला को एक कार सवार द्वारा अस्पताल ले जाया गया है. उसके बाद वहां मौजूद लोगों की सूचना पर हाइवा का जब पीछा किया गया तो देखा कि एक बीआर 01 जीके 3924 नंबर की गाड़ी तेजी से भाग रही है. जहां पुलिस गाड़ी को देखकर उस हाइवा का ड्राइवर चलती गाड़ी से कूद कर भाग गया. वहीं चलती गाड़ी पेड़ से टकराकर रुक गयी. जबकि घायल महिला सिमरी बख्तियारपुर के भटपुरा वार्ड नंबर 2 की स्व अशर्फी सहनी की पत्नी काबो देवी थी. जिसका इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया. परिजनों के द्वारा दाह संस्कार के बाद आवेदन देने की बात कही गयी. लेकिन एक दिन बाद शुक्रवार को भी परिजनों के नहीं आने पर सोनबरसा थाना में पदस्थापित सअनि राहुल कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया.

……………………………………….

चोरी के बाद जान से मारने की दे रहा धमकी

प्रतिनिधि, सहरसा

सदर थाना क्षेत्र के भारतीय नगर वार्ड नंबर 35 निवासी सीमा देवी पति सुनील भगत ने घर में चोरी के बाद आरोपी के घरवालों द्वारा पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा कि बीते रविवार की देर रात घर में सोये अवस्था में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी. उठकर जब देखने गयी तो देखा कि दूसरे कमरे में रखा गोदरेज टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है. वहीं मेरी नजर जब वहां रखे टेबल के नीचे पड़ी तो देखा कि बगल के ही सूरज भगत का पुत्र चंदन कुमार छिपकर बैठा हुआ है जिसके पास एक झोला भी है. मैंने चिल्लाकर जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने मेरे पीठ पर जोर से मुक्का मारते हुए खिड़की से कूद कर भाग गया. उसके बाद जब मैं गोदरेज देखा तो उसमें रखा लगभग 80 हजार रुपया का सोना व चांदी के जेवरात सहित 10 हजार रुपया नगदी गायब थी. वहीं पूर्व में चंदन कुमार बगल के ही रवि कुमार के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी के अगले दिन रात में चंदन कुमार के साथ उसका पूरा परिवार मेरे घर आकर धमकी देने लगा कि यदि किसी तरह का कोई शिकायत या केस के लिए थाना जाओगी तो तुमको और तुम्हारे पति को जान से मार देंगे. मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा और नहीं तुम्हें कोई बचा पायेगा. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें