9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट में महिला सहित पांच जख्मी

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट में महिला सहित पांच जख्मी

सौरबाजार. थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित वार्ड 5 चिकनी बड़सम में शनिवार की देर रात्रि पुरानी रंजिश को लेकर 2 पक्षों के बीच गाली-गलौज के साथ जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष की महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां सभी जख्मी का इलाज किया गया. पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष के योगेंद्र पासवान अपने पूरे परिवार के साथ दूसरे पक्ष के महेंद्र पासवान की पत्नी समेत अन्य महिला व बच्चों को गाली-गलौज करने लगा. जिस पर महेंद्र पासवान की 56 वर्षीय पत्नी घुरनी देवी ने विरोध किया तो योगेंद्र पासवान, बबलू पासवान, शुशु पासवान, ननकी देवी, रेखा देवी समेत अन्य लोगों ने लाठी, डंडे, ईंट, पत्थर से प्रहार करते हुए घुरनी देवी, रानी देवी, सोनम कुमारी, चांदनी कुमारी, पारो कुमारी को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. जबकि जख्मी महिला के परिवार के पुरुष घर पर नहीं थे. अन्य जगह मजदूरी करने गया था. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती घटना स्थल पर पहुंचे और सभी से आवश्यक पूछताछ की और आगे की कार्रवाई में जुट गये. उधर आरोपी पक्ष के सभी लोग घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि मामले में आवेदन मिला है. जिसके आलोक में कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें