24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 दिनों की ट्रेनिंग पर भेजे गए सहरसा से पांच लोको पायलट

11 दिनों की ट्रेनिंग पर भेजे गए सहरसा से पांच लोको पायलट

नए साल में वंदे भारत चलने की उम्मीद सहरसा. सहरसा से भाया झाझा व क्यूल के रास्ते सियालदह तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा शीघ्र ही जारी हो सकती है. उम्मीद जतायी जा रही है कि नए साल में सहरसा से सियालदह के बीच वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिल सकता है. सहरसा से वंदे भारत चलने को लेकर जो भी टेक्निकल प्रॉब्लम है उसे निपटाया जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन को चलाने को लेकर सहरसा के लोको पायलट को रूट प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है. सहरसा जंक्शन से एलआई सहित पांच रेल कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय भेजा गया है. इनमें एलआई जेके सिंह, लोको पायलट आशीष रंजन, अशोक मंडल के अलावा सहायक लोको पायलट मयंक स्वराज एवं अविनाश को विशेष प्रशिक्षण के लिए 11 दिनों के लिए भेजा गया है. वंदे भारत ट्रेन चलने के बाद यह लोको पायलट सहरसा से झाझा तक ट्रेन लेकर जायेंगे. वहीं पहले भी सहरसा से दो लोको पायलट को वंदे भारत ट्रेन के लिए रूट प्रशिक्षण दिया जा चुका है. मालूम हो की रेलवे ने शुरुआत में ही सहरसा से सियालदह के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. जिसे लेकर सहरसा से मानसी के बीच 41 किलोमीटर रेल खंड पर वंदे भारत ट्रेन चलने को लेकर सहरसा से मानसी के बीच सिग्नल पैनल सहित सुरक्षा व संरक्षा से जुड़े पहलुओं पर पहले भी वर्क पूरा हो चुका है. रेल सूत्रों की माने तो वंदे भारत ट्रेन के लिए जल्द ही सहरसा सियालदह के बीच समय सारणी जारी कर दी जायेगी. रेलवे बोर्ड जल्दी इस ट्रेन को हरी झंडी देगी. कुहासे का असर, वैशाली सहित गरीब रथ एक्सप्रेस घंटों विलंब छह घंटे विलंब से चली अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस सहरसा . नॉर्दर्न रेलवे में कुहासे का असर अभी से शुरू हो गया है. जिस वजह से लंबी दूरी की ट्रेन काफी विलंब से चल रही है. सोमवार को अमृतसर सहरसा गरीब रथ सुपरफास्ट छह घंटे देरी से सहरसा जंक्शन पहुंची. खबर लिखे जाने तक यह ट्रेन बरौनी जंक्शन नहीं आयी थी. वहीं सहरसा से अमृतसर के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस चार घंटा 30 मिनट देरी से जाने की सूचना दी गयी थी. ट्रेन विलंब होने से यात्री काफी परेशान रहे. इसके अलावा वैशाली एक्सप्रेस एवं आनंद विहार सहरसा गरीब रथ स्पेशल ट्रेन भी काफी विलंब हुई. इनमें 12554 नई दिल्ली सहरसा वैशाली सुपरफास्ट 2 घंटा विलंब, 04032 आनंद विहार सहरसा गरीब रथ स्पेशल छह घंटा से अधिक विलंब हुई. री शेड्यूल कर चलायी गयी गरीब रथ स्पेशल दरभंगा के रास्ते सहरसा से आनंद विहार जाने वाली 04031 गरीब रथ स्पेशल सोमवार को तीन घंटे री शेड्यूल कर चलायी जाने की संभावना बतायी गयी. दरअसल 04032 आनंद विहार सहरसा गरीब रथ स्पेशल सोमवार को छह घंटे देरी से चल रही थी. जिस वजह से इस ट्रेन को सहरसा जंक्शन से री शेड्यूल किया गया. ट्रेन विलंब होने से यात्री काफी परेशान हुए. कल से बंद हो सकती है राज्यरानी क्लोन स्पेशल सहरसा . छठ पूजा समाप्ति के बाद बढ़ती भीड़ के बाद राज्य रानी सुपरफास्ट की तर्ज पर चलायी जा रही 05563/64 सहरसा पटना क्लोन स्पेशल का परिचालन 20 नवंबर से बंद हो सकती है. इस ट्रेन की परिचालन अवधि 19 नवंबर तक निर्धारित की गयी है. ट्रेन परिचालन की अवधि विस्तार को लेकर खबर लिखे जाने तक रेलवे द्वारा इस संदर्भ में कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. सहरसा पटना राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन में बढ़ती भीड़ को देखते रेलवे ने राज्यरानी एक्सप्रेस के बाद इसी ट्रेन की तर्ज पर सहरसा पटना क्लोन स्पेशल चलायी थी. इस ट्रेन में 12 सामान्य कोच लगाए गये. लेकिन रेल अधिकारियों की मानें तो सहरसा पटना क्लोन स्पेशल खाली जा रही है. ऐसे में 20 नवंबर से इस ट्रेन का परिचालन बंद हो सकता है. हालांकि पूर्व में 16 नवंबर से 19 नवंबर तक चार ट्रिप सहरसा से पटना के बीच क्लोन स्पेशल के परिचालन की अवधि में विस्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें