नेशनल बॉल प्रतियोगिता के लिए पांच खिलाड़ियों का चयन

नेशनल बॉल प्रतियोगिता के लिए पांच खिलाड़ियों का चयन

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 5:42 PM
an image

जिले के एकमात्र मध्य विद्यालय मोहनपुर के सभी खिलाड़ी सिमरी बख्तियारपुर. छत्तीसगढ़ के कोरबा में 25 से 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय अंडर 14 नेटबॉल खेल प्रतियोगिता के लिए सहरसा जिलांतर्गत सिमरी बख्तियारपुर के मध्य विद्यालय मोहनपुर से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. बालिका वर्ग में स्मृति कुमारी, राजनंदनी कुमारी, बालक वर्ग में अंकित कुमार के चयन होने पर विद्यालय और गांव में हर्ष का माहौल है. राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने के बाद खिलाड़ियों का सम्मान समारोह मध्य विद्यालय मोहनपुर के प्रांगण में किया गया. जिसमें खिलाड़ियों को उनके बेहतर प्रदर्शन और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्याश्रम क्लासेज द्वारा शील्ड एवं टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया. वहीं चेन्नई में 28 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले एनएफआई के तहत 30वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप के लिए मध्य विद्यालय मोहनपुर से ही बिंदु कुमारी व श्रवण कुमार का चयन किया गया है. इस मौके पर सहरसा नेटबॉल संघ के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार झा, विद्याश्रम क्लासेज के डाइरेक्टर चंदन कुमार, जिला सचिव सह शारीरिक शिक्षक राजकिशोर गुप्ता, संरक्षक प्रमोद कुमार झा, निर्भय झा, संयुक्त सचिव राजेश यादव, कोषाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, पंचायत के मुखिया संजीव जायसवाल, शिक्षिका पुनीता कुमारी, मिथिला सपोर्ट एकेडमी अध्यक्ष शैलेश कुमार झा, सचिव शशि भूषण, प्रणव प्रेम, विकास भारती, जितेंद्र कुमार, मनीष खां एवं विद्यालय के प्राध्यापक राघव कुमार सिंह, शिक्षक राज कुमार सिंह, सुरेश चौधरी, सद्दाम हुसैन सहित सभी शिक्षक शिक्षिका आदि ने शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version