उत्पाद विभाग ने 54 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पांच तस्कर किया गिरफ्तार, एक ई रिक्शा जब्त

54 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पांच तस्कर किया गिरफ्तार,

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 5:49 PM

सहरसा. आगामी नव वर्ष को देखते उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई में जुटी है. जांच के दौरान तस्कर सहित पीने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है. सहायक आयुक्त मद्यनिषेध संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार की देर संध्या सदर थाना क्षेत्र के बटराहा रेलवे वाशिंग पिट के सामने एक ई रिक्शा से 72 बोतल 750 एमएल मात्रा वाली कुल 54 लीटर विदेशी शराब के साथ ई रिक्शा चालक सहित पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 37 कृष्णा नगर निवासी सचिन कुमार, लक्ष्मीनियां निवासी मो रहमत, उजियारपुर जिला समस्तीपुर के राजेश कुमार पासवान, उजियारपुर जिला समस्तीपुर के संतोष कुमार, उजियारपुर जिला समस्तीपुर के धीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में निरीक्षक मद्य निषेध संजीत कुमार, एएसआई अविनाश कुमार, मद्यनिषेध सिपाही दिलीप कुमार सहित अन्य उत्पाद बल शामिल थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद के विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version