बाइक चोर गिरोह के पांच युवक तीन बाइक व एक बाइक के खुले पार्ट्स के साथ गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस ने पकड़े गए एक बाइक चोर की निशानदेही व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सोमवार को विशेष अभियान चलाकर बाइक चोर गिरोह के पांच युवक को तीन बाइक व एक बाइक के खुले पार्ट्स के साथ गिरफ्तार कर लिया.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई प्रतिनिधि, सहरसा सदर थाना पुलिस ने पकड़े गए एक बाइक चोर की निशानदेही व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सोमवार को विशेष अभियान चलाकर बाइक चोर गिरोह के पांच युवक को तीन बाइक व एक बाइक के खुले पार्ट्स के साथ गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस व टीओपी 2 पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सदर थाना क्षेत्र के बटराहा पानी टंकी के समीप से धकजड़ी वार्ड 11 निवासी सुरेश यादव का पुत्र नीतीश कुमार को एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसे पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर सदर थाना की पुलिस ने एक टीम गठित कर सोमवार को सहरसा, सुपौल सहित दरभंगा के कई जगहों पर विशेष छापेमारी कर पांच युवक सहित चोरी की तीन बाइक व एक बाइक के खुले पार्ट्स को बरामद किया गया. वहीं पुलिस ने सुपौल जिला के भवटियाही मुरली निवासी भूपेंद्र यादव का पुत्र संतोष कुमार उर्फ सूर्या व सुरेंद्र यादव का पुत्र राहुल कुमार, पिपरा चिल्कापट्टी वीरेंद्र मेहता का पुत्र भवेश कुमार, सदर थाना क्षेत्र के महरथा निवासी नारायण यादव का पुत्र रोहित कुमार, राघोपुर कोरियापट्टी निवासी राजकिशोर कुमार का पुत्र कृष्ण कुमार, राघोपुर थाना क्षेत्र के परसरमा निवासी नवी हसन का पुत्र मो इरशाद को सुपौल जिले के राघोपुर के समीप से गिरफ्तार कर लिया. वहीं उन सभी की निशानदेही पर एक बाइक नेपाल से, एक बाइक राघोपुर थाना क्षेत्र से व एक बाइक दरभंगा जिले के एक गैरेज से बरामद किया गया. साथ ही एक बाइक का खुला हुआ पार्ट्स भी बरामद किया गया. बरामद सभी बाइक सदर थाना क्षेत्र से चोरी की बतायी जा रही है. जिसमें दो बाइक की पहचान भी कर ली गयी है. वहीं पकड़े गये कुछ युवक की बाइक चोरी के कई मामलों में संलिप्तता देखी गयी है व कई मामलों में इनपर पूर्व से भी मामला दर्ज है. वहीं सदर थाना पुलिस व डीआइयू की टीम ने मंगलवार को पूछताछ के बाद सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. फोटो – सहरसा 30 – बरामद चोरी की बाइक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है