रक्तकाली 64 योगिनी धाम में भगैत लोक गाथा सम्मेलन आयोजित, 24 घंटे तक चलेगा आयोजन

विशाल भंडारा एवं महाप्रसाद खीर का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 6:52 PM

सहरसा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तकाली 64 योगिनी धाम मत्स्यगंधा मंदिर प्रांगण में बुधवार को गहबर जागरण एवं भगैत लोक गाथा सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि जिप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने किया. इस अवसर पर भगैत महासभा भारत व नेपाल के समस्त सभापति, भक्त पंजियार मूलगंज एवं संत समाज के लोग मौजूद थे. संत बाबा कारू खिरहर विकास परिषद एवं भगैत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनारायण यादव एवं राष्ट्रीय सभापति अशोक मानव ने बताया कि इस धर्म सभा का आयोजन 31 दिसंबर की संध्या से मध्य रात्रि तक प्रतिमा पूजन एवं जागरण कार्यक्रम आयोजित की गयी. वहीं नववर्ष के अवसर पर बुधवार को बाबा कारू खिरहर प्रतिमा पूजन, भगैत लोक गाथा आयोजन के साथ विशाल भंडारा एवं महाप्रसाद खीर का वितरण किया गया. भगैत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनारायण यादव ने कहा कि पंचगव्य विद्यापीठ के संस्थापक कमल टावरी के निर्देशन में कोसी क्षेत्र में भगैत महासभा के माध्यम से देसी गायों का संरक्षण कर जैविक खेती को बढ़ावा देने की योजना बनायी गयी है. उन्होंने कहा कि इससे कोसी क्षेत्र के किसानों में आर्थिक समृद्धि आएगी. जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि जिला परिषद के मार्केट कांप्लेक्स में बाबा कारू खिरहर की प्रतिमा का स्थापना निर्माण किया जाएगा. साथ ही बाबा कारू खिरहर का भव्य द्वार बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सहरसा जंक्शन पर दूध विक्रेता संघ द्वारा महा दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया जायेगा. इस धर्म सभा को संबोधित करते जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव एवं मुख्य अतिथि धीरेंद्र यादव ने कहा कि संत कारू खिरहर सिद्ध साधक पुरुष थे. जिनकी महिमा आज भी परिलक्षित हो रही है. जिसके कारण लोग आज भी उन्हें लोकदेवता के रूप में पूजा-पाठ करते हैं. विशेष रूप से पशुपालक किसान उन्हें वैरागन के दिन भारी मात्रा में दूध की धार से अभिषेक करते हैं. वही भगैत लोकगाथा का गायन कर जीवंत चित्रण किया जाता है. मत्स्यगंधा में प्रतिवर्ष भगैत लोक गाथा आयोजित कर प्रसाद भंडारा का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर जवाहर यादव, सुरेश यादव, कारी यादव, महेश्वर यादव, अनिल पौद्दार, बजरंग यादव, बबलू यादव, विजय कुमार, मनोज यादव, दीपक कुमार, अधिवक्ता मनोज सिंह, अधिवक्ता विवेकानंद जोश, डॉ संजय बशिष्ठ, डॉ गणेश यादव, डॉ अनुज यादव, संगीता भारती, संदीप पंजियार, अशोक यादव, बबलू यादव, रंजीत पंजियार, दीपेन पंजियार, अजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version