सौरबाजार. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सौरबाजार स्थित वार्ड 7 व 8 सिलेठ में पिछले तीन दिनों से जंगली बंदर ने करीब 25 से 30 लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जंगली बंदर के आतंक से लोगों के बीच काफी दहशत बना हुआ था. जिससे लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. सूचना मिलने के बाद रविवार की सुबह वन विभाग के रेंजर नीरज कुमार सिंह, वनपाल फैज अनवर के नेतृत्व में रेस्क्यू कर घंटों मशक्कत के बाद जंगली बंदर को पकड़ा गया. वनपाल फैज अनवर ने बताया सिलेट वार्ड 7 में लोगों को हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस बंदर को पकड़वाने की मांग की थी और जिला पदाधिकारी के निर्देश पर रेंजर नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में वनरक्षी स्वीटी, नयन राज व वन सुरक्षा कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद सिलेट बहियार के बांस बाड़ी से सुरक्षित तरीके से बंदर को रेस्क्यू किया गया. जिसके बाद यहां के लोगों ने राहत की सांस ली. लोगों ने बताया कि बंदर कभी भी कहीं पर घेर लिया करते थे. जिसको पकड़ लेने से लोगों को राहत मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है