सोनवर्षाराज. नगर पंचायत के सोहा गांव निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह बबन का गुरुवार को यूपी के वाराणसी अंतर्गत वीरभानपुर मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. हादसे में पूर्व अध्यक्ष के ससुर बेगूसराय के बछवाड़ा निवासी देवेंद्र प्रताप की भी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक भाजपा मंडल अध्यक्ष महाकुंभ स्नान कर अपने रिश्तेदारों के साथ काशी विश्वनाथ में दर्शन कर घर लौटने वाले थे. जानकारी के अनुसार सोहा गांव निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह बबन अपनी पत्नी विभा सिंह (56 वर्षीय) ससुर देवेंद्र प्रताप सिंह (90 वर्षीय), साला प्रवीण कुमार सिंह (60 वर्षीय) व उनकी पत्नी सुषमा सिंह (54 वर्षीय) के साथ कार से महाकुंभ स्नान करने गये थे. गुरुवार की सुबह महाकुंभ स्नान के बाद पत्नी व रिश्तेदारों के साथ काशी विश्वनाथ जा रहे थे. इस दौरान वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर वीरभानपुर मोड़ के समीप कार सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गयी. हादसे में अमरेंद्र सिंह बबन व ससुर देवेंद्र प्रताप सिंह की मौत हो गयी. जबकि पत्नी विभा सिंह, साला प्रवीण कुमार सिंह व उसकी पत्नी सुषमा सिंह को गंभीर हालत में रोहिंया स्थित अनंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही सोहा गांव स्थित परिजनों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है