पूर्व प्रमुख पति को मारा चाकू, जख्मी
पूर्व प्रमुख पति को मारा चाकू, जख्मी
सोनवर्षाराज.बसनही थाना क्षेत्र के तीनधारा गांव के समीप घात लगाये बदमाशो ने पूर्व प्रमुख पति गजेंद्र सादा को चाकू मारकर घायल कर दिया. जिसे इलाज हेतु सोनवर्षाराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूर्व प्रमुख पति मोहनपुर गांव से शादी में शामिल होकर घर लौट रहा था. घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सह सहसौल पंचायत के पंसस ललिता देवी का पति गजेंद्र सादा गुरुवार की रात देहद पंचायत के मोहनपुर गांव स्थित एक शादी समारोह में शामिल होकर पैदल ही अपने घर लौट रहा था. इस दौरान तीनधारा गांव के समीप पहुंचते ही पूर्व से घात लगाए बदमाशो ने गजेंद्र सादा को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना बाद घायल गजेंद्र सादा को परिजनो के सहयोग से ईलाज हेतु सोनवर्षाराज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना को लेकर आपसी रंजिश बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है.