पूर्व विधायक ने स्लुईस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए दी राशि

पूर्व विधायक ने स्लुईस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए दी राशि

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 6:04 PM
an image

स्लुईस में चल रहे कार्य का किया निरीक्षण, जलकुंभी हटने से हजारों किसानों की फ़सल बर्बाद होने से बचेगी सिमरी बख्तियारपुर. बरसात व बाढ़ के बाद सिपेज के पानी से परेशान हजारों किसानों के लाखों हेक्टेयर में लगी धान की फसल को बचाने के लिए पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव ने सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के 124 बिंदु पर बने स्लुईस गेट में जमा जलकुंभी को साफ करने के लिए निजी खर्च से राशि प्रदान कर जलकुंभी निकालने की शुरुआत कर दी है. रविवार को पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव ने स्लुईस गेट पहुंच कार्य का निरीक्षण कर मजदूरों से बात कर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाढ़ की विभीषिका से विधानसभा क्षेत्र के लाखों की आबादी प्रभावित हुई है. अब बाढ़ के पानी से सिपेज व बरसात के पानी से तटबंध के बाहरी क्षेत्र के किसानों के धान की फसल बर्बाद हो रही है. सिपेज व बरसात के पानी की वजह से नवहट्टा प्रखंड से लेकर महिषी, सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ प्रखंड के लाखों हेक्टेयर में लगे धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर है. ऐसे में स्लुईस गेट पर जमा जलकुंभी की वजह से पानी निकासी में बाधा उत्पन्न हो रही है. इसको देखते हुए किसानों के हितों में जलकुंभी निकालने के लिए हमने पंद्रह हजार रुपये में मजदूरों को लगाया है. उन्हीने कहा कि जलकुंभी निकालने का काम शुरू कर दिया गया है. दो से चार दिनों में स्लुईस गेट पर जमा जलकुंभी हटा दिए जाने के बाद चंद दिनों में सिपेज का पानी जो खेतों में जमा है, वह निकल जायेगा. पानी निकल जाने के बाद धान की फसल तो बर्बाद होने से बच ही जायेगी, इसके साथ जो आगामी फसल है, उसके लिए भी खेतों की तैयारी समय पर संभव हो पायेगा. उन्होंने कहा कि मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव जब मंत्री थे, उस वक्त करोड़ो की लागत से ड्रेनेज की साफ-सफाई के लिए डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा गया था. लेकिन मंत्री से हट जाने की वजह से वह ठंडे बस्ते में चला गया. अब उस ओर भी ध्यान दिया जायेगा. पूर्व विधायक ने कहा कि अगर ड्रेनेज की साफ सफाई का कार्य हो गया तो इस क्षेत्र का कायाकल्प हो जायेगा. इस जल क्षेत्र में मखाना की खेती के अलावे मछली पालन की दिशा में क्रांति भी आ जायेगी. इस मौके पर जदयू नेता ललन कुमार, मुखिया विनय कुमार, मुखिया रणवीर यादव, पूर्व प्रमुख अशोक यादव , रामचंद्र शर्मा, पिंटू भगत, सर्वेश साह, गुलशन कुमार, चंदेश्वरी मेहता, कौशल सिंह, संतोष सिंह, विपीन यादव, संतोष यादव, अकलू दास, वीरेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version