17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व वार्ड पार्षद की पत्नी का निधन, वैश्य समाज ने जतायी संवेदना

नगर निगम क्षेत्र के सराही निवासी पूर्व वार्ड पार्षद व तैलिक समाज जिला संयोजक सुबोध साह की पत्नी का मंगलवार को असामयिक निधन हो गया.

सहरसा नगर निगम क्षेत्र के सराही निवासी पूर्व वार्ड पार्षद व तैलिक समाज जिला संयोजक सुबोध साह की पत्नी का मंगलवार को असामयिक निधन हो गया. निधन पर वैश्य समाज जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह, कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र कुमार देव, रालोजपा नेता चंदन बागची, प्रवक्ता राजीव रंजन साह, पार्षद प्रतिनिधि कामेश साह, रंजीत दास, पड़री मुखिया राजकिशोर साह उर्फ मोहन साह, पूर्व वार्ड पार्षद शुभक लाल साह, रेशमा शर्मा, चंद्रगुप्त, सुबरी साह, कपिलदेव दास, देवेंद्र साह, राम भगत, यशवंत साह, नागो मुखिया, डॉ फुलेश्वर साह, अमोद कुमार, संजीत कुमार, राजकिशोर गुप्ता, जनार्दन साह, सिकंदर दास, प्रवेश चौधरी, प्रीतम कुमार, डॉ विनोद कुमार, रंजीत बबलू, प्रह्लाद रमण, पंकज भोल्टास, घुव्र सहनी, राजन कुमार, अफरोज आलम, मंजूर आलम, श्रवण दास, सुरेंद्र तांती, मिथलेश झा, रविंद्र साह, लालबहादुर साह, रामनाथ साह, विक्की कुमार, लव गुप्ता, रघु साह, पंकज साह, विनोद साह, किशोर साह सहित अन्य ने बुधवार को उनके घर जाकर शोक संवेदना प्रकट करते ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. वहीं कायस्थ टोला निवासी अधिवक्ता संजीव कुमार के माताजी के निधन पर उनके घर जाकर शोकाकुल परिवार को अपनी ओर से शोक सवेदना प्रकट की. पूर्व पार्षद सुबोध साह की पत्नी को मुखाग्नि पुत्र दीपक कुमार ने दी. पुत्र मनीष कुमार, अमित कुमार, सूरज कुमार ने भी शोक व्यक्त किया. ………………………………………………………………………………………….. पतरघट थाना एवं पस्तपार थाना के बीच परिसीमन का ग्रामीणों ने किया विरोध पतरघट पतरघट थाना एवं पस्तपार थाना के बीच विभागीय स्तर से किए जा रहे परिसीमन में भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाये जाने की सूचना पाकर पंचायत प्रतिनिधियों सहित स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा है. किशनपुर पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने एक स्वर से कहा है कि हमलोगों की मांगों की अगर अनदेखी की गयी तो हमलोग शांतिपूर्ण ढंग से चरणबद्ध आंदोलन धरना प्रदर्शन किये जाने के साथ-साथ न्यायपालिका की शरण में जाने को मजबूर होंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन की होगी. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों में जिप सदस्य डॉ मिथलेश राणा उर्फ मुन्ना यादव के नेतृत्व में स्थानीय मुखिया जीवनलता देवी, प्रमुख ऊषा देवी, पंसस रेखा देवी, सरपंच सोनी देवी, उपमुखिया रणजीत यादव, उप सरपंच नरेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवेदन डीजीपी बिहार सहित पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को देते हुए कहा है कि किशनपुर पंचायत लंबे अर्से से पतरघट ओपी का अंग रहा है. जिसमें लगभग 9 पंचायत शामिल हैं. जबकि पस्तपार पुलिस शिविर में धबौली पूर्वी एवं पस्तपार शामिल है. जिसका पूर्व में मूल थाना सौरबाजार हुआ करता था. वर्तमान में पतरघट ओपी एवं पस्तपार पुलिस शिविर को उत्क्रमित कर थाना का दर्जा दिया गया. इस दौरान स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को पुलिस विभाग के सूत्रों से जानकारी हुई कि किशनपुर पंचायत को पस्तपार थाना में शामिल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार पतरघट थाना प्रखंड मुख्यालय से किशनपुर पंचायत सीधा जुड़ा हुआ है. जिसकी दूरी मात्र एक किलोमीटर है. जबकि पस्तपार थाना से किशनपुर पंचायत लगभग सात किलोमीटर दूर तथा घुमावदार भी है. जबकि बीच में पामा पंचायत पड़ता है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से किशनपुर पंचायत को पतरघट थाना के परिसीमन में रखे जाने की मांग की है. उन्होंने स्थानीय थाना अध्यक्ष पर पक्षपात पूर्ण रवैया अख्तियार करते हुए नियमों की अनदेखी कर किशनपुर पंचायत को परिसीमन के लिए प्रस्ताव भेजे जाने के साथ-साथ पस्तपार थाना में शामिल किए जाने का विरोध करते हुए समुचित न्याय की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर उन लोगों की मांगों की अनदेखी की गयी तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी. ………………………………………………………………………………………………….. नगर निगम में भ्रष्टाचार, टेंडर प्रक्रिया की अनदेखी को लेकर डीएम व नगर आयुक्त को सौंपा पत्र सहरसा शहरी जन संघर्ष मोर्चा कार्यकारी अध्यक्ष शमीम खान के नेतृत्व में शिष्टमंडल के दर्जनों लोगों ने बुधवार को जिलाधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त को आवेदन दिया. उन्होंने नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश के खिलाफ नगर आयुक्त द्वारा लगभग 12 करोड़ की योजना विभागीय रूप से मनमाना तरीका से करने का आरोप लगाया. जिलाधिकारी को दिए आवेदन में शिष्टमंडल सदस्यों ने कहा कि नगर निगम आयुक्त के द्वारा विभागीय निर्देशों का उल्लंघन करते 46 वार्ड में करीब 12 करोड़ की योजनाएं विभागीय रूप से कराई जा रही है. जबकि नगर विकास एवं आवास विभाग पटना ने निर्देश दिया है कि पर्व, त्योहार एवं आकस्मिक आपदा के समय में ही 15 लाख की योजनाएं विभागीय रूप से करायी जायेगी. लेकिन नगर आयुक्त ने मेयर एवं वार्ड पार्षद की मिलीभगत से लगभग सैकड़ों योजना का फाइल खोलकर एवं अभिकर्ता प्रतिनियुक्त कर विभागीय रूप से की जा रही है. जबकि उक्त योजनाओं को सरकारी निर्देशानुसार टेंडर निविदा के माध्यम से होना चाहिए. आयुक्त एवं मेयर के द्वारा लूट खसोट करने के लिए गैर सरकारी अभिकर्ता नियुक्त करके अवैध रूप से 12 करोड़ की योजनाएं विभागीय रूप से करायी जा रही है. शिष्टमंडल में शामिल सदस्य को जिलाधिकारी ने जांच के बाद न्यायिक कार्रवाई का भरोसा दिया. शिष्टमंडल सदस्य में पूर्व वार्ड पार्षद मिथिलेश झा, साजन शर्मा, अरुण कुमार निराला, प्रभास कुमार, हरेराम शर्मा, डीजी भारती, दिनेश यादव, रेशम शर्मा, लक्ष्मी देवी, सुबोध साह, संतोष मुंगेरी, श्यामल किशोर शर्मा, शोभा देवी, संजय यादव सहित अन्य शामिल थे. …………………………………………………………………………… जिला एथलेटिक्स मीट का आयोजन अब पांच व छह जुलाई को सहरसा जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में आगामी 23 एवं 24 जून को होने वाली जिला एथलेटिक्स मीट अब पांच व छह जुलाई को स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. जिला एथलेटिक्स संघ सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा भीषण गर्मी को देखते सभी विद्यालयों को 19 जून तक बंद रखने का आदेश दिया गया था. साथ ही गैर सरकारी, सरकारी विद्यालय में भी ग्रीष्मावकाश चल रहा है. इस कारण जिला एथलेटिक्स मीट के आयोजन तिथि को आगे बढ़ाया गया है. जिला एथलेटिक्स मीट का आयोजन आगे बढ़ने से अब सभी स्कूल के खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने का मौका भी मिलेगा. इस प्रतियोगिता में अंडर 16, अंडर 18, अंडर 20, अंडर 23 एवं ओपन आयु वर्ग के बालक-बालिका भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता में जिले के किसी भी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रा शामिल हो सकते हैं. एक खिलाड़ी किसी दो खेल विधा में ही भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मीटर की दौड़ के साथ गोला फेक, चक्का फेंक, भाला फेंक, ऊंची कूद एवं लंबी कूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता का समय सुबह छह बजे से 10 बजे तक एवं शाम में तीन बजे से छह बजे तक रहेगा. जिला स्तर पर आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगामी 11 से 13 जुलाई तक पूर्णिया में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सभी खिलाड़ियों को निबंधन कराना अनिवार्य होगा. निबंध फॉर्म साई स्पोर्ट्स सुपर मार्केट एवं जिला खेल कार्यालय स्टेडियम सहरसा में उपलब्ध है. खिलाड़ियों का निबंधन निशुल्क है. किसी भी खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. निबंधन की अंतिम तिथि दो जुलाई निर्धारित है. दो जुलाई के बाद किसी भी खिलाड़ी का निबंधन नहीं लिया जायेगा. …………………………………………………………………………………………………. शंकर हत्याकांड मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज सत्तरकटैया बिहरा पुलिस ने शंकर हत्याकांड मामले में बहनोई ललटू यादव के लिखित आवेदन पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. ……………………………………………………………………………………………

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें