शत प्रतिशत सफल बनाने को लेकर हुई बैठक, पतरघट. मिशन परिवार विकास अभियान के तहत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को शत प्रतिशत सफल बनाने को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय वेश्म में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जीविका, शिक्षा, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए. आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते बीडीओ पुलक कुमार ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. उसमें एक मिशन परिवार विकास अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते पुरुष नसबंदी पखवारा आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है. जो 11 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी. कार्यक्रम की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये बैनर को प्रचार वाहनों के माध्यम से लगातार 11 नवंबर से 17 नवंबर तक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. जिससे मिशन परिवार विकास अभियान पुरूष नसबंदी पखवाड़ा कार्यक्रम में पुरुषों की भागीदारी शत प्रतिशत बढ़ सके. उन्होंने कहा कि पुरुष नसबंदी से किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है. वह आपरेशन के तुरंत बाद अपने घर जा सकते हैं. इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक रमण कुमार ने बताया कि आशा कार्यकर्ता के माध्यम से 17 नवंबर तक सबसे पहले योग्य दंपतियों की सूची तैयार कराया जा रहा है. जिसमें 18 से 30 नवंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा संपादित किया जाना है. आयोजित बैठक में पीएचसी प्रभारी डॉ बबिता कुमारी, सीडीपीओ अनिता चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक रमण कुमार, डॉ बीके प्रशांत, बीसीएम राहुल कुमार, बीएम एंड ई डिनू कुमार, यूनिसेफ से एसएमसी बंटेश नारायण, बीएमसी अमन श्रीवास्तव, रंजन कुमार, डब्लूएचओ के वाल्मीकि ठाकुर, शिक्षा विभाग एवं जीविका कर्मी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है