एनपीएस प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया स्थापना दिवस

एनपीएस प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया स्थापना दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 6:12 PM

बच्चों की प्रस्तुति ने अभिभावकों को किया मंत्रमुग्ध पतरघट . क्षेत्र के एनपीएस प्राथमिक विद्यालय भरना टोला जम्हरा में स्वतंत्रता दिवस व स्कूल के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया. स्थानीय मुखिया धीरेंद्र महतो की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन कर मौजूद अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आयोजित कार्यक्रम में भूमि दाता समाजसेवी राम बहादुर मंडल एवं सीताराम मंडल को स्कूल के वरीय सहायक शिक्षक बबलू कुमार ने अंगवस्त्र, श्रीमद्भागवत गीता सहित फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान समारोह में मौजूद प्रबुद्धजनों ने भूमि दाता को साधुवाद देते कहा कि इस पिछड़े इलाके में यहां के बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने व बच्चों को संस्कारवान व चरित्रवान बनाने के लिए इन्होंने अपनी निजी जमीन सरकार को दान कर दिया. उन्होंने इनके इस प्रयास की सराहना की. साथ ही वरीय सहायक शिक्षक बबलू कुमार को भी यहां के बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने के लिए साधुवाद देते कहा कि इनके अथक प्रयास के बदौलत ही यहां के बच्चों में पढ़ाई लिखाई के प्रति भूख जागृत हुई है. जो किसी चमत्कार से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि इस अति पिछड़े इलाके में एक भी सरकारी स्कूल नहीं था. यहां के बच्चे चार किलोमीटर दूर पढ़ाई लिखाई के लिए पांव पैदल चलकर स्कूल जाते थे. लेकिन जब से यहां सरकारी स्कूल खुला है एवं योग्य शिक्षक बबलू कुमार को विभागीय स्तर से पदस्थापित किया है तब से यहां के अभिभावकों से घर घर जाकर बच्चों को स्कूल समय सीमा के अंदर आने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने पढ़ाई लिखाई के प्रति बच्चों में ललक पैदा की है. उन्होंने बच्चों के प्रति समर्पण के लिए यहां के सभी स्थानीय ग्रामीणों की ओर से कृतज्ञता व्यक्त की. मौके पर शिक्षक राजेश कुमार राॅकी, गुड्डी, पूजा कर्ण, स्तुति कुमारी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version