हथियार, गोली व शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

दो कांडों के वांछित अपराधी संजय झा व रमण यादव एक पिस्टल, छह कारतूस के साथ गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही कुंडली

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 10:48 PM

दो कांडों के वांछित अपराधी संजय झा व रमण यादव एक पिस्टल, छह कारतूस के साथ गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही कुंडली सहरसा. बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब तस्करी का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वही इस धंधे में संलिप्त कारोबारियों की गिरफ्तारी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन दिनों पुलिस की लगातार सक्रिय कार्रवाई से अपराधी व शराब तस्कर की गिरफ्तारी लगातार जारी है. वहीं शुक्रवार को सदर थाना में एसडीपीओ आलोक कुमार व साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने सदर थाना में प्रेस वार्ता कर अपराधियों की गिरफ्तारी व शराब बरामदगी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हथियार के साथ दो व शराब बरामदगी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के कांड संख्या 503/ 24 के प्राथमिक अभियुक्त कहरा निवासी नवकांत झा के पुत्र संजय झा कहरा स्थित अपने निर्माणाधीन शिव मंदिर के प्रांगण में एक अन्य साथी के साथ हथियार लेकर बैठा है. प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार व तकनीकी शाखा के सहयोग से छापामारी कर प्राथमिक अभियुक्त संजय झा व बटराहा वार्ड नंबर 36 निवासी बद्री यादव के पुत्र रमण यादव को एक अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास मेड इन जर्मनी एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एक मैगजीन बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए संजय झा कुख्यात अपराधी व दबंग प्रवृत्ति का है. वहीं शहर में दहशत फैलाने के लिए खुलेआम फायरिंग भी कर चुका है. साथ ही भू-माफिया होने के कारण पहले से ही इसपर कई मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि इसके ऊपर अभी तक 17 आपराधिक इतिहास की जानकारी मिली है. वहीं दो कांड में वांछित भी है. यह समाज के लिए खतरा बन चुका है. हथियार के व्यापार में भी उनकी संलिप्तता होने की जानकारी मिली है. वहीं उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर टीओपी टू प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक सनोज वर्मा व संध्या गश्ती पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक रूपा कुमारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से बटराहा वार्ड नंबर 36 स्थित बबलू कुमार पिता लक्ष्मी साह के घर पर छापेमारी की गयी. उनके किराना दुकान एवं उनके निशानदेही पर दुकान के सामने लगे कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. साथ ही प्राथमिक अभियुक्त बबलू कुमार पिता स्व लक्ष्मी साह एवं सुजाता कुमारी पति बबलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस संदर्भ में सदर थाना में बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि उक्त कारोबारी के पास से मैकडॉवेल नंबर वन ब्रांड के 750 एमएल का 35 बोतल एवं मैग्नम ब्रांड के 500 एमएल का 190 बोतल बियर, एक महाराष्ट्र नंबर की मारुति कार एवं एक स्कूटी बरामद किया गया है. मारपीट व घर से चोरी करने को लेकर कराया मामला दर्ज सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के भेलवा वार्ड छह निवासी इंगलाश देवी ने रंगदारी एवं मारपीट का आरोप लगाते सदर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इंगलाश देवी ने बताया कि उनके ससुर कपो यादव से उनके चचेरे देवर त्रिभुवन यादव ने दस हजार रुपये रंगदारी की मांग की. कपो यादव द्वारा रंगदारी देने से मना करने पर त्रिभुवन यादव ने उनके साथ मारपीट व गाली-गलौज किया. रात में त्रिभुवन यादव अपने चार पांच सहयोगियों के साथ नशे की हालत में इंगलाश देवी के घर पर हमला कर दिया. त्रिभुवन एवं उसके सहयोगियों ने उनके मुंह को गमछी से बांध उन्हें पटक दिया. जिससे वह बेहोश हो गयी. इसके बाद आरोपित ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी के दौरान एक टीन का बक्सा तोड़कर उसमें से चांदी के जेवर, सोने की बाली, कपड़े, नगद राशि एवं जमीन-जायदाद के कागजात लेकर फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version