Saharsa news : साढ़े चार किलो गांजा जब्त, तस्कर को किया गिरफ्तार

तस्कर के पास से बाइक समेत दो मोबाइल जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 11:42 PM

सहरसा / पतरघट. पस्तपार थाना पुलिस ने साढ़े चार किलो गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया है. मामले को लेकर जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को पस्तपार थाना द्वारा दिवा गश्ती के क्रम में पामा बाढ़ आश्रय स्थल के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान रेशना बाजार की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक काफी तेजी से आ रहा था. जिसने पुलिस बल को देखकर बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़े गये युवक से जब नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम वार्ड नंबर 12 निवासी रामचंद्र मंडल का पुत्र छवि कुमार एवं एक विधि विरुद्ध बालक बताया. पकड़े गये युवक के बाइक की जब तलाशी ली गयी तो उक्त बाइक में टंगा एक उजला रंग के झोला से लगभग 4 किलो पांच सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया. उसके बाद पुलिस ने गांजा के साथ बाइक सहित दो मोबाइल को जब्त करते पकड़े गये युवक और विधि विरुद्ध बालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया. जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं पुलिस टीम में पस्तपार थाना में पदस्थापित पुअनि प्रीति कुमारी, सअनि विकास कुमार सिंह सहित पस्तपार थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version