सुपौल जिले में डूबने से चार बच्चों की मौत, एक किशोर लापता

सुपौल: जिले में डूबने की अलग अलग घटनाओं में चार बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक किशोर लापता है. पहली घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बरहकुरवा गांव के समीप बुधवार को लक्ष्मीनिया नदी में स्नान करने के दौरान एक 15 वर्षीय किशोर गहरे पानी में चले जाने से डूब गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2020 8:15 AM
an image

सुपौल: जिले में डूबने की अलग अलग घटनाओं में चार बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक किशोर लापता है. पहली घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बरहकुरवा गांव के समीप बुधवार को लक्ष्मीनिया नदी में स्नान करने के दौरान एक 15 वर्षीय किशोर गहरे पानी में चले जाने से डूब गया. ग्रामीण व परिजनों के द्वारा नदी में काफी खोजबीन की गई. लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल सका. मिली जानकारी के अनुसार बरहकुरवा वार्ड नंबर 11 निवासी जोगेश सादा का 15 वर्षीय पुत्र मिठू कुमार सादा बुधवार को अपने अन्य साथियों के साथ गांव के ही समीप से बहने वाली लक्ष्मीनियां नदी में स्नान कर रहा था. इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया. ग्रामीण व परिजनों के द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई. लेकिन पता नहीं चल सका. इधर गुरुवार को सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम द्वारा लापता किशोर के खोजबीन के लिए नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है मौके पर स्थानीय थाना पुलिस भी कैंप कर रही है. इस बाबत अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद ने बताया कि एनडीआरएफ टीम के द्वारा डूबे किशोर के खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. अब तक किशोर का कुछ पता नहीं चला है.

पोखर में डूबने से 10 वर्षीया बच्ची की मौत : किसनपुर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव वार्ड नंबर 08 में गुरुवार को दिन के 12:00 बजे करीब गांव के अंदर पोखर में डूबने से एक 10 वर्षीया किशोरी की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन द्वारा इसकी सूचना थाना को दी गयी. जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी राजराज सिंह ने बताया कि सुखासन वार्ड नंबर 08 निवासी लाल मंडल की 10 वर्षीया पुत्री चांदनी कुमारी की डूबने से मौत हो गयी. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जायेगा. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

सुरसर नदी से लापता किशोर का बरामद : जदिया में एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को सुरसर नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत स्थित तपसी घाट के समीप से लापता किशोर का शव बरामद कर लिया. शव बरामदगी के बाद जदिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. गौरतलब है कि बुधवार को कोरियापट्टी पूरब पंचायत के विशुनिया वार्ड नंबर सात निवासी सुनील यादव का पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ संतन नहाने के दौरान सुरसर नदी में डूब कर लापता हो गया था. जिसकी स्थानीय तैराकों की मदद से खोजबीन किया गया. लेकिन सुधांशु कुमार का शव बरामद नहीं हुआ. जिसके बाद घटना की सूचना एनडीआरएफ के टीम को दी गयी. एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर नदी में डूबने से लापता सुधांशु कुमार उर्फ संतन के शव को बरामद कर लिया.

बघला नदी में डूबने से बच्चे की हुई मौत : त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना गांव स्थित बघला नदी में बुधवार को डूबे 10 वर्षीय बच्चे का शव गुरुवार की सुबह घटना स्थल से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र के गिद्धा गांव के समीप बरामद किया गया. मालूम हो कि लतौना वार्ड नंबर सात निवासी मो अफरोज का 10 वर्षीय पुत्र बिलट बुधवार को अपने अन्य साथियों के साथ लतौना वार्ड नंबर 06 के समीप बघला नदी में स्नान कर रहा था. इसी दौरान वह गहरे पानी मे डूब कर लापता हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने नदी में करीब चार घंटे तक तलाशी अभियान चला कर बच्चे की खोजबीन की. लेकिन सूरज ढलने तक बच्चे का कुछ पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह गिद्धा गांव के समीप किसी ने बच्चे के शव को देखा और परिजनों को इसकी जानकारी दी.

posted by ashish jha

Exit mobile version