दो शराबी के साथ चार एनबी डब्लू वारंटी गिरफ्तार

दो शराबी के साथ चार एनबी डब्लू वारंटी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 6:17 PM

सलखुआ . कोसी तटबंध के अंदर कनेरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में चलाये गये एनबीडब्लू वारंट के खिलाफ छापेमारी अभियान के तहत विभान गांव से 4 एनबीडब्लू वारंटी को गिरफ्तार किया गया. इसमें घोघसम गांव से एक एनबीडब्ल्यू वारंटी ललन यादव उर्फ लालबहादुर यादव को गिरफ्तार किया गया. जिसके विरुद्ध निखिल चंद्रा न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी के कार्यालय से वारंट जारी था. वहीं अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सहरसा से जारी वारंटी बचो महतो, दुलो महतो, गोहन महतो को उसके निवास स्थान कनेरिया से गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष अमर ज्योति ने बताया कि कोर्ट की अवमानना करने वाले फरार एनबीडब्लू वारंटी एवं दो शराबी को भी गिरफ्तार किया गया. जिसमें दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान निवासी संजीत यादव एवं महिषी थाना के रकठी निवासी रतिलाल सादा शराब पीकर शोर मचा रहा था .उसे भी गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय को समर्पित किया गया. जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version