Loading election data...

चार पहिया वाहन व ऑटो के आमने-सामने की टक्कर में चार लोग हुए जख्मी, प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर

सभी जख्मी ऑटो बीआर 43 पी 4405 पर सवार होकर पतरघट से अपने घर अमृता जा रहे थे

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 6:09 PM
an image

पतरघट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतरघट के समीप गुरुवार की देर शाम अतलखा मधेपुरा मार्ग पर स्थानीय व्यापारियों की मनमानी से धान लोड करने के लिए लगे ट्रक की कतार के कारण चार पहिया वाहन एवं ऑटो के आमने-सामने की टक्कर में चार लोग जख्मी हो गए. घटना की सूचना पर पतरघट पुलिस पहुंचकर दोनों दुर्घटना ग्रस्त वाहन को कब्जा में लेते सभी जख्मी को पीएचसी पतरघट पहुंचाया. जहां मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति में सोनवर्षा थाना क्षेत्र के अमृता निवासी जवाहर शर्मा, ललन यादव, रंजू देवी, गुड्डी देवी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सड़क दुर्घटना का कारण माध्यमिक विद्यालय के समीप व्यापारियों द्वारा मुख्य मार्ग पर कई ट्रक लगाकर धान लोड करने से सड़क जाम की स्थिति बना रहना बताया जा रहा है. ऐसे व्यापारियों के खिलाफ प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई नहीं कर मूकदर्शक बना रहना कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है. सभी जख्मी ऑटो बीआर 43 पी 4405 पर सवार होकर पतरघट से अपने घर अमृता जा रहे थे. सामने से डस्टर चार चक्का कार बीआर 43 ई 0009 सड़क पर ट्रक लगे रहने से आमने-सामने टक्कर होने की बात कही जा रही है. जिसमें ऑटो पर सवार चारों जख्मी हो गए. जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. स्थानीय लोगों ने ट्रक लगे रहने से जाम की स्थिति बनी रहने का निदान के लिए प्रशासनिक स्तर से पहल की जरूरत बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version