खेत पटाने के विवाद में चार लोग जख्मी

गेहूं पटवन के दौरान दो पक्षों में बीच विवाद में चार लोग जख्मी हो गये, जिसका इलाज सौरबाजार सामुदायिक अस्पताल में चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:08 PM

सौरबाजार . गेहूं पटवन के दौरान दो पक्षों में बीच विवाद में चार लोग जख्मी हो गये, जिसका इलाज सौरबाजार सामुदायिक अस्पताल में चल रहा है. घटना शनिवार की सुबह सौरबाजार थाना क्षेत्र की अगजेबा पंचायत के वार्ड पांच में हुई. बताया जाता है कि तेजनारायण यादव व विजेन्द्र यादव के बीच गेंहू के खेत में पाइप बिछाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ था. यह विवाद उग्र रूप ले लिया व मारपीट की नौबत आ गयी. इसमें दोनों पक्ष के चार लोग जख्मी हो गये. जख्मी में विजेन्द्र यादव, दुर्गा देवी, तेजनारायण यादव व महिला विनीता देवी शामिल है. आनन-फानन में सभी जख्मियों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सौरबाजार में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया. फिलहाल, सौरबाजार थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. फोटो – सहरसा – मारपीट में जख्मी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version