13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ट्रक से 31 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

एक ट्रक से 31 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

ट्रक जब्त, पश्चिम बंगाल से आ रही थी ट्रकवाहन जांच के दौरान पुलिस को मिली सफलता

सहरसा.उत्पाद विभाग द्वारा जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान तस्कर व शराबी गिरफ्तार किये जा रहे हैं. जिससे तस्कर में हडकंप बना है. वहीं उत्पाद विभाग द्वारा शनिवार की संध्या सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के भटपुरा गांव के मुख्य सडक पर सघन वाहन जांच के दौरान एक ट्रक में छुपा कर रखे तीन कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही मौके से चार तस्कर व ट्रक को जब्त कर उत्पाद थाना लाया गया. सहायक आयुक्त उत्पाद संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव मुख्य सड़क पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गहन वाहन जांच की जा रही थी. इस दौरान पश्चिम बंगाल से आ रही एक 12 चक्का ट्रक का जांच की गयी. जांच के दौरान ट्रक के पीछे पुआल के नीचे छिपाकर रखा गया तीन कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. जांच के दौरान ड्राइवर के पास से भी चार बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इस दौरान ड्राइवर, खलासी सहित चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि ट्रक में भूसा लेकर पश्चिम बंगाल गये थे. वहां से वापस लौटने के दौरान कुछ शराब ला रहे थे. उन्होंने बताया कि कुल 30 लीटर 750 एमएल विदेशी शराब बरामद किया गया है. वही सौरबाजार शीतलपट्टी के सुधीर कुमार, सौरबाजार चंदौर के मन्नू राज, खगड़िया चौथम के संतोष कुमार यादव, सिमरी बख्तियारपुर भटपुरा के दुर्बल यादव को गिरफ्तार किया गया है. जांच के दौरान अवर निरीक्षक जीवन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार गौरव, सहायक अवर निरीक्षक ललित राम, सिपाही पप्पू कुमार, सुजीत कुमार मौजूद थे.

फोटो – सहरसा 21 – गिरफ्तार अभियुक्त के साथ अधिकारी व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें