गिरोह के चार चोर सामान के साथ गिरफ्तार
गिरोह के चार चोर सामान के साथ गिरफ्तार
सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र में बीते दिनों गौशाला रोड स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर बीस हजार नगदी चोरी के मामले में सोनवर्षा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह के चार लोगों को कटर मशीन, ऑटो व नगद राशि के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली. गिरफ्तार चोर को लेकर सिमरी बख्तियारपुर पुलिस निरीक्षक मो. सुजाउद्दीन ने थाना में प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते 27 सितंबर की रात गौशाला रोड स्थित साकिर अंसारी की दुकान में चोरी करने के बाद मामला दर्ज कर थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोनवर्षाराज निवासी मो सद्दाम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी चंदन कुमार एवं मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के मधैली निवासी मो साजिद व आशीष कुमार को घटना में प्रयुक्त बीआर 43 पी 9988 ऑटो, ताला काटने वाला कटर, नगद 5420 रुपये व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी से पूछताछ के दौरान सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के साथ-साथ बसनही थाना क्षेत्र की दो चोरी की घटना के अलावा मधेपुरा व सहरसा की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. टीम में थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार, पुअनि आकांक्षा कुमारी, दृष्टि पासवान, राकेश कुमार शर्मा, जिला सूचना के पदाधिकारी व सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है