13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौदह चक्का ट्रक सहित चालक व खलासी को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार

चौदह चक्का ट्रक सहित चालक व खलासी को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार

पतरघट. पस्तपार थाना के समीप शुक्रवार को महिंद्रा कंपनी की लाल रंग का चौदह चक्का ट्रक सहित चालक व खलासी को विदेशी शराब के साथ किशुनगंज-मधेपुरा एनएच 106 थाना के सामने से पस्तपार पुलिस ने गुप्त सूचना के आलोक में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक व खलासी को पुलिस अभिरक्षा में शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष पुअनि पंकज कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार को गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिलने पर पुअनि अमरजीत कुमार द्वारा कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के सहयोग से एक महिंद्रा कंपनी की लाल रंग का चौदह चक्का ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 43 जीए 7361 को रोक कर ट्रक की तलाशी ली गयी. तलाशी लेने के क्रम में केबिन के अंदर से 6 बोतल अलग-अलग कंपनी का विदेशी शराब पाया गया. 750 एमएल तीन बोतल एंपीयर ब्लू और तीन बोतल 750 एमएल ब्लेंडर प्राइड कुल मात्रा 4.5 के साथ चालक गुलाब कुमार उर्फ गोलू पिता वेदानंद यादव पतरहा व खलासी मो सरफराज आलम पिता जावेद उर्फ अब्दुल आलम बुधमा लखराज दोनों थाना जिला मधेपुरा को गिरफ्तार किया गया. दोनों के उपर मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करती न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें