कटाव पीड़ितों के बीच सामान ढोने के लिए निशुल्क नाव परिचालन शुरू

कटाव पीड़ितों के बीच सामान ढोने के लिए निशुल्क नाव परिचालन शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 5:41 PM

कैदली में कटाव पीड़ित के बीच बांटी गयी प्लास्टिक कैदली पंचायत के वार्ड नंबर 7, 8 व 9 के 4 दर्जन से अधिक परिवार का घर कटकर नदी में विलीन नवहट्टा. कोसी पूर्वी तटबंध के अंदर के कैदली में पिछले एक माह से कटाव का कहर जारी है. जहां कैदली पंचायत के तीन वार्डों में लगभग अब तक चार दर्जन से अधिक परिवारों का घर कट कर नदी में विलीन हो गया है. लोग अपने-अपने घर को तोड़कर ऊंचे ऊंचे स्थानों पर शरण लेने के लिए पलायन कर रहे हैं. सोमवार को कैदली पंचायत के राजस्व कर्मचारी पिंटू कुमार रजक के द्वारा कटाव पीड़ित परिवारों के बीच में प्लास्टिक शीट का वितरण किया गया. मौके पर स्थानीय अशोक यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version