फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब बना जिला क्रिकेट लीग का चैंपियन
फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब बना जिला क्रिकेट लीग का चैंपियन
खेल में कोई हारता नहीं है बल्कि सीखता हैः महापौर सहरसा . संजीव झा सामाजिक व आर्थिक विकास संस्थान द्वारा प्रायोजित व जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का रविवार को फाइनल मैच फ्रेंडस इलेवन क्रिकेट क्लब व एनआईसीसी सीटानाबाद के बीच खेला गया. फाइनल मैच सह पुरस्कार वितरण समारोह में मौजूद नगर निगम महापौर बैन प्रिया, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, उप महापौर उमर हयात गुड्डू, भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, प्रदेश लोजपा नेता संजय कुमार सिंह को जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, उपाध्यक्ष तपन कुमार डे, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान, जिला क्रिकेट संघ पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, पूर्व सचिव बादल कुमार ने बुके व मोमेंटो से स्वागत किया. अपने संबोधन में महापौर ने जननेता संजीव झा की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरूप जिला क्रिकेट लीग के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के लिए जिला क्रिकेट संघ की सराहना की. उन्होंने लीग चैंपियन फ्रेंडस इलेवन क्रिकेट क्लब एवं उपविजेता एनआईसीसी सीटानाबाद को बधाई देते कहा कि खेल में कोई हारता नहीं है बल्कि सीखता है. जो भी खिलाड़ी खुद को हारा हुआ मानता है. वह स्पोर्ट्स मैन स्पिरिट खो देता है. खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करते जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें. पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने जननेता संजीव कुमार झा की जन्म जयंती पर आरंभ हुए एवं पुण्यतिथि के दिन समाप्त हुए जिले की प्रतिभाओं को निखारने के लिए जिला क्रिकेट संघ की सराहना की. उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है एवं उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है. भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने जननेता संजीव झा को श्रद्धांजलि देते विजेता टीम को बधाई दी एवं उपविजेता टीम को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी. इस प्रकार के आयोजन से ही खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होता है. वहीं लोजपा आर प्रदेश नेता संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों में उत्साह का संचार होता है. आज क्रिकेट की प्रति युवाओं का काफी रूझान है. जिसमें जिला क्रिकेट संघ युवाओं को आगे लाने का कार्य कर रहा है. जो के युवा खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है. फाइनल मैच में एनआईसीसी सीटानाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.3 ओवर में लकी ने 66 बॉल में 55 रन, नीतीश के 27 बॉल में 26 रन एवं मनीष व साकीब के 18, 18 रनों की सहायता से 149 रन बनाया. जिसके जवाब में फ्रेंडस इलेवन क्रिकेट क्लब ने 26 ओवर में सूरज ने 55 बॉल में 54 रन, अनंत ने 23 बाॅल मेँ 23 रन, प्रिंस ने 24 बाॅल में 21 रन की सहायता से 150 रन बनाकर फाइनल मैच जीत लिया. जिला क्रिकेट लीग का फ्रेंडस इलेवन क्रिकेट क्लब चैंपियन बना. फ्रेंडस इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से अनंत ने छह ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट, अभिषेक ने 4.3 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट, सचिन ने एक विकेट प्राप्त किया. जबकी एनआईसीसी सीटानाबाद की ओर से इरफान ने पांच ओवर में 29 रन देकर दो विकेट, सुनील ने पांच ओवर में 22 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया. मैच में निर्णायक मनोहर कुमार, उमंग कुमार एवं स्कोरर अंकित व आयुष थे. लीग की विजेता फ्रेंडस इलेवन क्रिकेट क्लब एवं उपविजेता टीम एनआईसीसी सीटानाबाद को व स्कूल टूर्नामेंट की विजेता आवासीय पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल एवं उपविजेता दयावती पब्लिक स्कूल को आमंत्रित अतिथियों ने संयुक्त रूप से कप एवं ट्राफी प्रदान किया. फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच फ्रेंडस इलेवन के अनंत मिश्रा, मैन ऑफ द सीरीज एवं बेस्ट बॉलर एनआईसी सी सीटानाबाद के खिलाड़ी जफर आलम व बेस्ट बैट्समैन सूरज हुए. मैच में जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, उपाध्यक्ष तपन कुमार दे, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान, जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, उपाध्यक्ष मसूद आलम, जिला क्रिकेट संघ पूर्व सचिव बादल कुमार, विश्वनाथ कुमार, नसीम आलम, कौशिक राज फूल, अविनाश कुमार, नितोष सिंह, शशि भूषण, सुजीत सान्याल, राजीव भगत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवभुषण सिंह, राजीव कुमार झा, अभिषेक पांडेय, बीएन सहनी, बजरंग गुप्ता, पंकज ठाकुर, निखिल कुमार सहित अन्य मौजूद थे. मैच के सफल संचालन में प्रवेश, प्रिंस, आयुष, राहुल, शिवम, बिट्टू, रहबर, अंकित, अभिनव, अमन, रवि, श्रवण का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है