फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब ने कोसी स्मैशर्स को हराया

रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का हो रहा आयाेजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 6:32 PM

रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का हो रहा आयाेजन सहरसा. संजीव झा सामाजिक एवं आर्थिक विकास संस्थान द्वारा प्रायोजित एवं जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का शनिवार का मैच फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब व कोसी स्मैशर्स के बीच खेला गया. कोसी स्मैशर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लेते फ्रेंडस इलेवन क्रिकेट क्लब को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में अपने सात विकेट खोकर अंशु सिंह के नाबाद 65 रन 53 बॉल, प्रणव के 56 रन 52 बाॅल, सत्यम के 40 रन 21 बॉल एवं प्रिंस के 31 रन 22 बॉल की सहायता से 252 रन बनाया. जिसके जवाब में कोशी स्मैशर्स ने 26 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर तनिष्क के 50 रन 57 बॉल, कप्तान वरुण सिंह के 19 रन 21 बॉल की सहायता से 116 रन ही बना सका. फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब ने कोशी स्मैशर्स को 136 रनों से पराजित किया. कोसी स्मैशर्स की ओर से अमित ने पांच ओवर में 34 रन देकर चार विकेट, रवि रंजन ने पांच ओवर में 43 रन देकर दो विकेट लिया. फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से सचिन ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट, अभिषेक ने पांच ओवर में 20 रन देकर दो विकेट, सोनु, अंशु, अनिकेत एवं प्रिंस ने एक एक विकेट प्राप्त किया. मैच में निर्णायक सुरेंद्र नारायण सिंह, उमंग कुमार एवं स्कोरर अंकित व सुमित थे. फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब के खिलाडी अंशु सिंह को मैन ऑफ द मैच निर्णायक सुरेंद्र नारायण सिंह एवं उमंग कुमार ने संयुक्त रूप से दिया. मैच में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, उपाध्यक्ष तपन कुमार दे, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान, जिला क्रिकेट संघ पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, उपाध्यक्ष मसूद आलम, जिला क्रिकेट संघ पूर्व सचिव बादल कुमार, बिश्वनाथ कुमार, नसीम आलम, कौशिक राज फूल,अविनाश कुमार, नितोष सिंह सहित अन्य मौजूद थे. मैच के सफल संचालन में प्रवेश, प्रिंस, आयुष, राहुल, शिवम, बिट्टू, रहबर, अंकित, अभिनव, अमन, रवि, श्रवण, शीतांशु, हर्ष का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version