19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधारोपण कर उसे संरक्षित करने का भी दायित्व निभायें लोग

नया पौधा नया जीवन कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

नया पौधा नया जीवन कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन प्रतिनिधि, कहरा प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे नया पौधा नया जीवन कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के समाजसेवियों ने भी अपनी हिस्सेदारी लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई. पौधरोपण कार्यक्रम के तहत अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड मुख्यालय में पौधारोपण के साथ-साथ क्षेत्र के कई किसानों को फलदार पौधा का भी वितरण कर निजी स्तर पर भी वृक्षारोपण कर जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए जागरूक किया. इस दौरान मौजूद अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने वर्तमान समय में प्रदूषित हो रहे वातावरण पर गहरी चिंता जतायी और इसे बचाने के लिए आम लोगों को भी जागरूक हो इसे बचाने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही. वर्तमान समय में लोग अपने तत्काल सुख के लिए पर्यावरण की अनदेखी करते चकाचौंध की दुनिया में जीना चाहते हैं, लेकिन भविष्य में अपने और अपने आने वाले पीढ़ी पर बुरा असर छोड़ रहे हैं. अपने और अपने आने वाले भविष्य के पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए सबसे सरल उपाय वृक्षारोपण है. जिससे अपने आने वाले भविष्य में भी पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है. इसके लिए पौधारोपण कर उसे संरक्षित करने का भी दायित्व लोगों को है. जिससे भविष्य में एक बड़ा वृक्ष बन सके और उसका लाभ हजारों लोगों को मिल सके. इस दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आये किसानों के बीच पौधे का भी वितरण किया. जिससे उस क्षेत्र में पौध रोपण के लिए लोगों को जागरूक किया जा सके. इस मौके पर बीडीओ कुमारी सपना, प्रभारी अंचलाधिकारी अनिल कुमार, प्रखंड प्रमुख रचना प्रकाश, ज़िप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव, उप प्रमुख संजीव कुमार खां, सुभाष चंद्र मिश्र, प्रखंड सहायक अनिल कुमार, धर्मदेव दास, दीपक कुमार, चंदन कुमार, रविंद्र कुमार, रामानंद कामत, कमल शर्मा, मनोज दास, कारी यादव, श्रवण दास, अजय यादव, महेश कक्कु सहित अन्य लोग मौजूद थे. एक पेड़ सौ पुत्र के समान : रचना प्रकाश प्रखंड परिसर में प्रभात खबर द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख रचना प्रकाश ने पौधा्रोपण करते कहा कि एक पेड़ सौ पुत्र के समान होता है. एक पेड़ सैकड़ों लोगों को छाया प्रदान करने के साथ साथ फल, जलावन, उपयोगी लकड़ी देता है और पर्यावरण को भी स्वच्छ रखता है. इसलिए लोगों को निश्चित तौर पर पौधरोपण कर और उसे अपनी संतान की तरह संरक्षित कर एक बड़े वृक्ष में परिवर्तन करना चाहिए और इसके प्रति लोगों को भी जागरूक करना चाहिए. पर्यावरण संरक्षित रहने पर ही मनुष्य सुरक्षित : कुमारी सपना बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर मे आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के तहत पौधरोपण करते बीडीओ कुमारी सपना ने कहा कि वर्तमान समय में विश्व स्तर के प्रदूषित वातावरण को स्वच्छ रखने का एक मात्र सबसे श्रेष्ठ तरीका पौधरोपण है. जिससे अपना सहित विश्व के पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं. इसके लिए सरकार द्वारा भी कई योजना चलायी जा रही है. उसका लाभ आम लोग भी उठा सकते हैं. वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए सभी लोगों की सहभागिता की जरूरत है. तभी यह संभव हो सकेगा. स्वस्थ्य जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण जरूरी : अनिल कुमार, बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर मे आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पौधरोपण करते प्रभारी अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि स्वस्थ्य जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण जरूरी है. लेकिन ग्लोबल वार्मिंग के कारण दूषित हुए पर्यावरण को स्वच्छ करने के लिए वृक्षों का होना अति आवश्यक है. जिससे मनुष्यों का जीवन स्वस्थ्य रह सके. इसलिए प्रत्येक लोगों को भी पौधारोपण के लिए जागरूक होना चाहिए और निजी स्तर पर और निजी अवसर पर भी पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण बनाने में सहयोग मिल सकेगी. प्रभात खबर का पौधारोपण कार्यक्रम वैश्विक जरूरत : धीरेंद्र यादव बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर मे आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जिप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने पौधारोपण के दौरान कहा कि प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम सामाजिक सरोकार से जुड़ा कार्यक्रम है, जो वर्तमान समय में वैश्विक जरूरत है. प्रभात खबर समाचार के साथ-साथ प्रदूषित वातावरण को संरक्षित करने वाले इस सराहनीय कदम की भूरी भूरी प्रशंसा करते कहा कि जनसरोकार प्रयास से आम लोगों को भविष्य में लाभ मिलेगा. इस जनसंदेश को शहर, गांव और टोले तक पहुंचाने की आवश्यकता है. जिससे वर्तमान ग्लोबल वार्मिंग के वैश्विक समस्या से लोगों को बचाया जा सके. समाज के लिए लाभप्रद और प्रेरणा दायक कार्यक्रम : जवाहर यादव, बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रभात खबर द्वारा आयोजित नया पौधा नया जीवन कार्यक्रम के तहत पौधरोपण करते प्रखंड जदयू अध्यक्ष जवाहर यादव ने प्रभात खबर द्वारा वर्तमान समय में पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए चलाये जा रहे इस अभियान को समाज के लिए लाभप्रद और प्रेरणा दायक बताया. जिससे क्षेत्र के अन्य लोग भी प्रेरित होकर पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जागरूक होंगे और इसका लाभ अन्य लोगों को भी मिलेगा. शुद्ध पर्यावरण का लाभ गरीब से लेकर अमीरों को एक समान मिलता है, इसलिए पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए सभी वर्गों के लोगों का दायित्व है. प्रभात खबर द्वारा जन कल्याणकारी कार्यक्रम है नया पौधा नया जीवन: संजीव कुमार खां प्रभात खबर द्वारा बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित नया पौधा नया जीवन कार्यक्रम के तहत किये गये पौधरोपण कार्यक्रम में उपप्रमुख संजीव कुमार खां ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित नया पौधा नया जीवन कार्यक्रम भविष्य के लिए एक जनकल्याणकारी कार्यक्रम है. इसे क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगों के लिए एक प्रेरणा बनेगा. जिससे वर्तमान प्रदूषित वातावरण को संवारने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें