गणेश गौरव दोबारा बने प्रदेश महासचिव, कार्यकर्ताओं में हर्ष
गणेश गौरव दोबारा बने प्रदेश महासचिव, कार्यकर्ताओं में हर्ष
कहरा . प्रदेश जनता दल यू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में युवा प्रदेश संगठन के नव मनोनीत पदाधिकारी की घोषणा की गयी. नीतीश यानी मिशन 2025 और लक्ष्य 225 को साकार करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए युवा जदयू द्वारा कहरा निवासी मुखिया प्रतिनिधि सह सदस्य जिला 20 सूत्री युवा नेता गणेश गौरव पान को दोबारा प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इस मनोनयन पर गणेश गौरव पान ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि मुझे प्रदेश संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे बखूबी निभाउंगा. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्री संजय कुमार झा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, सांसद दिनेश चंद्र यादव, मंत्री रत्नेश सादा, युवा प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल, विधायक गुंजेश्वर साह, जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया के प्रति आभार व्यक्त किया है. वही इस मनोनयन से पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार, नगर परिषद पूर्व सभापति रेणु सिन्हा, सासंद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन, आनंदी प्रसाद मेहता, युवा जिलाध्यक्ष विनय यादव, जदयू कहरा प्रखंड अध्यक्ष राम बहादुर यादव, रेवती रमन सिंह, मानवेंद्र ठाकुर, सुशील यादव, सोहन झा, देवेंद्र देव, अमर यादव, मोहन दास, डॉ लुत्फुल्लाह, स्मिता सिन्हा, सीमा गुप्ता, निशा पांडे, रणवीर यादव, सरफ़राज़ आलम, अमरदीप शर्मा, दिनेश पासवान, रंजीत महतो, मोहिउद्दीन राईन, इंदल यादव, संजय यादव, लाल बहादुर साह, आफताब आलम, नूर अलम जामालुद्दीन ने काफी हर्ष व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है