सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव में पुलिस ने रविवार देर रात छापेमारी कर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के संबंध में बख्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता में बताया कि रविवार देर रात बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव के वार्ड संख्या नौ में एक घर में एक व्यक्ति द्वारा गांजा की तस्करी कर रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष ने थाना के दारोगा प्रीति कुमारी को छापेमारी करने का निर्देश दिया. निर्देश के आलोक में जब पुलिस बल उक्त स्थल पर पहुंच कर उसके घर की तलाशी ली तो उसके घर के एक कमरे में छुपाकर कर बोरी रखा करीब 2.750 किलो गांजा बरामद किया गया. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये तस्कर ने पुलिस को पूछताछ के दौरान अपना नाम थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव के वार्ड संख्या नौ निवासी स्व दीपनारायण सिंह के पुत्र हरिवल्लभ सिंह उर्फ अशोक सिंह बताया. एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पकड़े गये तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है