ग्रामीण समेत राहगीरों को बदबू से हो रही परेशानी, कूड़ा संग्रहण और निस्तारण की योजना अब तक धरातल पर नहीं उतर सकी, परेशानी बनमा ईटहरी. प्रखंड के रसलपुर पंचायत के वार्ड आठ में मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे पड़े कचरे के ढेर से आ रही बदबू से राहगीर परेशान हो रहे रहे हैं. रसलपुर से खुरेशान वाले मार्ग पर वार्ड में बहाल हुए सफाई कर्मी भी सड़कों की साफ-सफाई कर कूड़ा कचरा वहीं जमा कर देते हैं. बरसात के मौसम में सड़क किनारे पड़ा यह कचरा सड़ने लगा है. जिसके कारण इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है. इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीर बदबू से बचने के लिए अपने मुंह पर रुमाल रख कर या हाथ लगा कर निकलते हैं. कचरे के ढेर से आ रही बदबू से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा सड़क किनारे डाल रखे कचरे के ढेर से आधी सड़क घिरी हुई है. जिसके कारण राहगीरों को अपने वाहनों को साइड देने में भी समस्या उत्पन्न हो रही है. जिसके कारण दुर्घटना का भी भय बना रहता है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड में साफ-सफाई बहुत कम ही होता है. कचरा निस्तारण केंद्र गांव से बहुत दूर बनाया गया है. सफाई कर्मी कचरा का उठाव कर कचरा निस्तारण केंद्र में नहीं डालते हैं. उसे यत्र-तत्र फेंक देते हैं, जिस कारण सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ग्रामीणों ने सड़कों से जमा कचरे हटवाने की मांग प्रशासन से की है. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजेंद्र कुमार ने बताया कि सड़कों पर कचरा जमा नहीं करना है. कचरा हटवाने के लिए स्वच्छता पर्यवेक्षक को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है