बिहार के सहरसा यार्ड में पटरी से उतरी गरीब रथ एक्सप्रेस, दूसरी ट्रेनों को खुलने के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार

Indian Railways: सहरसा में गरीब रथ एक्सप्रेस के चक्के पटरी पर से उतर गए. जिसके बाद दूसरे ट्रेनों के परिचालन में भी बाधा आयी. दो ट्रेनें काफी लेट से खुली

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 2, 2025 4:47 PM
an image

Indian Railways: सहरसा यार्ड में शंटिंग के दौरान गरीब रथ एक्सप्रेस अचानक बेपटरी हो गई. इसके बाद लोको पायलट ने अचानक ट्रेन को रोक दी. घटना की सूचना मिलते ही सहरसा और समस्तीपुर डिवीजन में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी तुरंत सहरसा यार्ड पहुंचे. बताया जा रहा है कि करीब ढाई घंटे के बाद रूट क्लियर हो सका. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ सहरसा पहुंचे. घटनास्थल पर जाकर उन्होंने जांच की. वहीं रेल मंडल ने तीन सदस्य टीम गठित करके घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

शंटिंग के दौरान हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, बुधवार मध्य रात्रि के बाद रात्रि 2:30 पर 05577 सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल ट्रेन में एक डैमेज कोच हटाकर दूसरा कोच जोड़ना था. सहरसा जंक्शन के प्लेटफार्म से सहरसा यार्ड में ले जाने के लिए कोच को बैक किया जा रहा था. इंजन आगे की ओर उत्तर दिशा से लगी थी और ट्रेन को सहरसा यार्ड के लिए बैक किया जा रहा था. सहरसा यार्ड के पास पुराना वाशिंग पिट से पहले ही शंटिंग के दौरान अचानक गरीब रथ की बोगी बेपटरी हो गयी. दो ट्रॉली पटरी से उतर गई. हालांकि शंटिंग के कारण ट्रेन की रफ्तार कुछ कम थी, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दी.घटना का मुख्य कारण क्या है इसके बारे में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

ALSO READ: बिहार चलती ट्रेन में ठंड लगने से यात्री की मौत! मोतिहारी में उतारा गया शव, 7 डिग्री तक गिरा पारा

विलंब से खुली ट्रेनें

इस घटना के कारण गुरुवार को वैशाली सुपरफास्ट और पुरबिया एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन से काफी विलंब से खुली. सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक घंटा 45 मिनट विलंब से खुली. वहीं, सहरसा से आनंद विहार जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस को 3 घंटा 30 मिनट रीशेड्यूल किया गया था. हालांकि खबर लिखे जाने तक सहरसा जंक्शन से ट्रेन नहीं खुली थी.

जांच के लिए टीम गठित

घटना की जांच के लिए रेल मंडल ने तीन सदस्य जांच टीम गठित की है. जिसमें एएमई कैरेज एंड वैगन सहरसा, सहायक मंडल इंजीनियर सहरसा और एइइ ओपी समस्तीपुर शामिल हैं.

दोषियों पर होगी कार्रवाई

घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं. मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी.

डीआरएम ने किया निरीक्षण

सहरसा पहुंचे डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत नए भवन का निरीक्षण किया. इसके अलावा सर्कुलेटिंग एरिया टिकट काउंटर आरक्षित टिकट काउंटर प्लेटफार्म का भी निरीक्षण किया. साथ में स्टेशन अधीक्षक सुभाष चंद्र झा के अलावा संबंधित विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे.

Exit mobile version