105 नंबर फाटक टूटा, दो घंटे तक लगा रहा जाम
सुरक्षा के लिए लोगों ने लगा दिया बैरियर
सुरक्षा के लिए लोगों ने लगा दिया बैरियर दो घंटे तक हटिया गाछी रेलवे फाटक पर बनी रही जाम की स्थिति सहरसा सहरसा मधेपुरा रेल खंड के हटिया गाछी रेलवे फाटक संख्या 105 को बुधवार सुबह अज्ञात वाहन टक्कर मारकर तोड़ दिया. हालांकि सुरक्षा के लिए बीच-बीच में लोगों ने बैरियर लगाकर रेल नियमों का पालन किया. लेकिन खबर लिखे जाने तक हर बार ट्रेन पासिंग के दौरान जाम की स्थिति बनी रही. पूछने पर रेल अधिकारियों ने बताया कि किसी वाहन ने टक्कर मारकर बुधवार सुबह बैरियर तोड़ दिया. इस संदर्भ में पैनल को सूचना दी गयी है. हटिया गाछी रेलवे फाटक संख्या 105 सहरसा मधेपुरा रेलखंड को जोड़ती है. बुधवार सुबह किसी अज्ञात वाहन ने रेलवे फाटक गिरते समय जोरदार टक्कर मारकर बैरियर तोड़ दिया एवं फरार हो गया. हालांकि घटना के बाद ट्रेन आने का समय हो गया था. वाहन चालक एवं रेल कर्मचारि की मदद से हाथों से बैरियर उठाकर सुरक्षा का इंतजाम किया गया. जिससे इस घटना के बाद रेलवे फाटक 105 पर दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. घटना के बाद से दिन भर लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है