14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह आयोजित कर गौतम कुमार को लगाया गया मेजर का रैंक

नई पीढ़ी में देशप्रेम की भावना पिरोना हमेशा से उनका लक्ष्य रहा है

सहरसा 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा में समारोह आयोजित कर बुधवार को मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के एनसीसी पदाधिकारी, बीएन मंडल विश्विद्यालय के सिंडिकेट सदस्य कैप्टन गौतम कुमार को 17 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी सत्यनारायण ने मेजर का रैंक लगाया. इस अवसर पर तीनों जिला के एएनओ में टीपी कॉलेज के लेफ्टिनेंट गुड्डू कुमार, बीएसएस कॉलेज के लेफ्टिनेंट शुभाशीष दास, पीएस कॉलेज के सुजीत कुमार, एसएनएस कॉलेज के डॉ सीमा कुमारी, दुर्गानंद प्रसाद, राजेश कुमार, दीपक कुमार, मनोरंजन सिंह, अजय ठाकुर, बटालियन के सूबेदार बलजीत सिंह, सूबेदार महेंद्र सिंह, सूबेदार विजय बहादुर, सूबेदार अवतार सिंह, हवलदार शैलेश सिंह, नानक चांद, ब्रजराज सिंह, रामअवतार सिंह, नानी गोपाल सिंह, श्वेता सिंह, सुजीत, शैलेंद्र कुमार, अमृत सहित विभिन्न महाविद्यालय के कैडेट्स मौजूद थे. सबों ने कैप्टन से मेजर बनने पर गौतम कुमार को बधाई दी. इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी सत्यनारायण ने गौतम कुमार को इस मुकाम की बधाई देते कहा कि यह उपलब्धि सफलता के पीछे के संघर्ष का दर्पण है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह उपलब्धि एवं मुकाम मेजर गौतम कुमार को और जिम्मेदारी से काम करने को प्रेरित करेगा एवं नई पीढ़ी को इससे विशेष लाभ भी मिलेगा. नई पीढ़ी को देश के लिए करेंगे तैयार कैप्टन से मेजर की प्रोन्नति पर मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के एनसीसी पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि एनसीसी से लगाव छात्र जीवन से रहा है. उस क्षेत्र में लगातार मिली उपलब्धि जहां एक ओर गर्व करने वाली बात है. वहीं दूसरी तरफ आगे और बेहतर करने की जिम्मेदारी भी है. नई पीढ़ी में देशप्रेम की भावना पिरोना हमेशा से उनका लक्ष्य रहा है. भविष्य में इसे और गति से जारी रखा जायेगा. मेजर गौतम कुमार ने इसके पीछे सबों के सहयोग एवं मार्गदर्शन को आधार बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें