नशेड़ियों, शराब तस्करों व आपराधिक तत्वों के खिलाफ पतरघट पुलिस ने चलाया अभियान पतरघट . नशेड़ियों, शराब तस्करों व आपराधिक प्रवृत्ति वाले तत्वों के खिलाफ पतरघट पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई किए जाने के लिए बुधवार की शाम थानाध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकालकर बदमाशों को कड़ा संदेश दिया. फ्लैग मार्च स्थानीय थाना परिसर से निकलकर थाना चौक से होते बैंक चौक, मुख्य बाजार से होकर पीएचसी तक निकाला गया. इस दौरान थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि क्षेत्र में बेहतर विधि व्यवस्था संधारण कायम रखने व अमन चैन के लिए दिवा, संध्या व रात्रि गश्त नियमित किया जा रहा है. उसके अलावा डायल 112 द्वारा अलग से गश्त किया जा रहा है. सूचना के आलोक में तत्क्षण मौके पर पहुंचकर पीड़ित को मदद मुहैया करायी जाती है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी मुख्य चौक-चौराहे पर प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें बाइक के कागजात की जांच, हेलमेट जांच, ट्रिपल पर लोडिंग बाइक रहने पर जुर्माना की राशि भरना पड़ता है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि शराब तस्कर, नशेड़ी, आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों के खिलाफ सख्त एवं कड़ी कार्रवाई किए जाने में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. विधि-व्यवस्था कायम रखने में जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के नेताओं सहित विभिन्न समाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग प्राप्त रहने पर काम करने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि गलत तत्वों को संरक्षण प्रदान करने वालों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. क्षेत्र में अधिकांश जमीन विवाद का मामला देखने को मिल रहा है. जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति कायम हो जाती है. इसलिए उन समस्याओं को वे गंभीरता से लेते जनता दरबार के माध्यम से समाधान किए जाने का हरसंभव प्रयास शुरू कर दिया गया है. स्थानीय पुलिस द्वारा अचानक किये गये फ्लैग मार्च से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा. फ्लैग मार्च के दौरान पुअनि रिचा कुमारी, सोनू कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे. छापेमारी में पहुंची पुलिस टीम से बदसलुकी, अपराधी को शरण देने के जुर्म में युवक को भेजा जेल महिषी. सदर थाना में दर्ज पॉक्सो एक्ट के नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम के साथ बदसलुकी व कार्य में बाधा पहुंचाने व अपराधी को शरण देने के आरोप में बलुआहा निवासी अवध किशोर दास के पुत्र दया शंकर कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. मिली जानकारी अनुसार सदर थाना कांड संख्यां 977/24 के आरोपी अंकुश की गिरफ्तारी में पहुंची पुअनि जूही कुमारी व पुलिस बल को दया शंकर ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया. पुलिस ने बल प्रयोग कर उसके घर में छिपे अंकुश को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त व घर के पीछे छुपाए गए बीआर 19वी 4772 नंबर स्कार्पियों को भी जब्त कर साथ ले गयी. जूही ने महिषी थाना में दयाशंकर के विरुद्ध अपराधी को शरण देने व पुलिस के साथ बदसलुकी का मामला दर्ज कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है