ई रिक्शा पर गिरा विशालकाय बरगद का पेड़, चालक जख्मी

ई रिक्शा पर गिरा विशालकाय बरगद का पेड़, चालक जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 7:03 PM
an image

वन विभाग ने पेड़ हटा यातायात किया बहाल सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के एसपी आफिस चौक पर मंगलवार की सुबह विशालकाय बरगद का पेड़ जड़ से उखड़कर अचानक सड़क पर गिर गया. जिसके सड़क पर जा रहाहे एक ई रिक्शा इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं चालक भी सर में चोट लगने से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना हवा आंधी पानी के अचानक से बरगद का पेड़ गिर गया. जिसके कारण इसकी चपेट में एक ई-रिक्शा आ गया. जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं चालक को भी सर में काफी चोट लगी. सड़क पर पेड़ गिरने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. वही घंटों यातायात बाधित रहा. मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाने में व्यस्त रहे. जबकि चोट से कराह रह ई रिक्शा चालक की कोई सुधि लेने वाला नहीं था. इस दरम्यान कोसी चौक निवासी आनंद झा घायल ई रिक्शा चालक को अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर सदर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया गया. जख्मी ई रिक्शा चालक उपेंद्र दास बनगांव क्षेत्र के वासुदेव गांव निवासी है. जो ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से रिक्शा के क्षतिग्रस्त होने व शारीरिक चोट लगने पर उचित मुआवजा की मांग की. स्थानीय लोगों ने बताया कि विशाल बरगद का पेड़ गिरने के कारण बड़ी अनहोनी घटना टल गयी. हालांकि अचानक बरगद का पेड़ गिरने से अगल बगल में स्थित दुकानों की भी काफी क्षति हुई है. वहीं पेड़ गिरने के बाद वन विभाग द्वारा टहनी की कटाई कर मलबे को साफ किया गया. जिसके बाद यातायात बहाल हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version