Saharsa news : अगले मार्च तक सहरसा जंक्शन पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. नवंबर तक यह नये स्वरूप में दिखेगा. नये भवन के साथ यात्रियों को नयी एवं आधुनिक सुविधा भी मिलेगी. नये भवन के सामने सहरसा जंक्शन पर तीसरा फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 18 सितंबर से शुरू हो जाएगा, जो पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. सहरसा जंक्शन पर पहले से ही दो फुट ओवरब्रिज हैं. तीसरा फुट ओवरब्रिज आधुनिक एवं नयी सुविधाओं से लैस होगा. कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा नये एफओबी के लिए ले आउट एवं लैंड मार्किंग का काम पूरा हो चुका है. विश्वकर्मा पूजा के बाद से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. ओम कंस्ट्रक्शन को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौंप गयी है.
छह महीने में निर्माण होगा पूरा
लगभग छह महीने में निर्माण कार्य पूरा होगा. अमृत भारत योजना के तहत सहरसा जंक्शन समेत देशभर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास करने का काम जोर-शोर से चल रहा है. फिलहाल सहरसा जंक्शन पर युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है. ओम कंस्ट्रक्शन के राजेश कुमार की मॉनीटरिंग में युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य जारी है. अमृत भारत योजना के तहत उपलब्ध करायी जानेवाली सुविधाओं में आवश्यक संरचनाओं को हटाकर रेलवे स्टेशन तक सुगम पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर काॅनकोर्स एरिया, कोर्स एरिया, उन्नत पार्किंग, दिव्यांगजनों के अनुकूल बुनियादी ढांचा एवं हरित ऊर्जा से पर्यावरण अनुकूल भवन शामिल हैं. लगभग 41 करोड़ की लागत से सहरसा जंक्शन का पुनर्विकास किया जा रहा है.
इसी महीने शुरू होगा फाउंडेशन का कार्य
सिमरी बख्तियारपुर, मधेपुरा एवं सुपौल में पहले से फुट ओवरब्रिज हैं. इसके अलावा एक-एक और फुट ओवरब्रिज का इन स्टेशनों पर निर्माण किया जायेगा. 18 सितंबर से इन स्टेशनों पर भी नये फुट ओवरब्रिज निर्माण के लिए फाउंडेशन का काम शुरू हो जाएगा. इसके अलावा बनमनखी स्टेशन पर भी नया फुट ओवरब्रिज बनना है.
एस्केलेटर की भी सुविधा मिलेगी
सहरसा जंक्शन पर नया फुट ओवरब्रिज का निर्माण होना है. नये फुट ओवरब्रिज में एस्केलेटर की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा सिमरी बख्तियारपुर, बनमनखी, मधेपुरा एवं सुपौल स्टेशन पर भी यात्रियों को एस्केलेटर की सुविधा मिलेगी. फिलहाल ओम कंस्ट्रक्शन को सहरसा में ओवरब्रिज के निर्माण एवं सिमरी बख्तियारपुर, बनमनखी, सुपौल, मधेपुरा में नये फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य के फाउंडेशन को तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके लिए 20 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. सहरसा जंक्शन को छोड़कर इन स्टेशनों पर नये फुट ओवरब्रिज एवं एस्केलेटर लगाने के लिए अलग से राशि स्वीकृत की जायेगी. इसके लिए अलग से एजेंसी भी तय होगी.
नये एफओबी में मिलेगी रैंप व एस्केलेटर की सुविधा
तीसरे एफओबी का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा. नये एफओबी में हर प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों को रैंप की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा सर्कुलेटिंग एरिया से नया एफओबी सीधा कनेक्ट होगा. यात्रियों को नये एफओबी में दोनों ओर से एस्केलेटर की सुविधा मिलेगी. सहरसा जंक्शन पर सभी प्लेटफाॅर्म एस्केलेटर की सुविधा से लैस होंगे. यहां करीब 10 एस्केलेटर लगाये जाएंगे.
नये एफओबी पर सजेंगी दुकानें
नया फुट ओवरब्रिज नयी दिल्ली स्टेशन के तर्ज पर बनेगा, जो 12 मीटर चौड़ा एवं करीब 115 मीटर लंबा होगा. नये फुट ओवरब्रिज पर स्टॉल की भी सुविधा मिलेगी. डिवीजन का यह पहला स्टेशन होगा जहां एफओबी पर स्टाल लगेंगे. नया फुट ओवरब्रिज पश्चिम दिशा में सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर पूरब दिशा में स्टैंड के पास निकलेगा. यहां भी दोनों तरफ एस्केलेटर की सुविधा मिलेगी.
नये रास्ते से होगी निकासी
सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग से माल गोदाम एरिया तक 150 मीटर लंबा पाथवे का निर्माण कराया जाएगा, जो चांदनी चौक तक नये रोड से जुड़ जाएगा. इसी गेट पर यात्रियों के लिए निकासी द्वार होगा. वर्तमान में जो प्रवेश द्वार है वहीं पर नये मॉडल लुक में प्रवेश द्वार होगा. सब्जी मंडी से आनेवाले यात्री सर्कुलेटिंग एरिया होकर पाथवे से सीधा तीसरे फुट ओवरब्रिज के पास उतरेंगे एवं प्लेटफाॅर्म पर सीधा जाएंगे. वाहन पाथवे से कनेक्ट नयी सड़क से सीधा चांदनी चौक की ओर निकल जाएंगे.
अगले महीने से मिलेगी यात्रियों को एस्केलेटर की सुविधा
सहरसा जंक्शन पर अगले महीने से यात्रियों को एस्केलेटर की सुविधा मिलेगी. फिलहाल दो एस्केलेटर संबंधित विभाग द्वारा सहरसा मंगाया गया है. इसी महीने में इलेक्ट्रिक विभाग द्वारा एस्केलेटर लगाने का काम शुरू होगा. दक्षिण दिशा से फुट ओवरब्रिज में दो एस्केलेटर इसी सप्ताह से लगाने का काम शुरू हो जाएगा .