मांगों को लेकर सड़क पर उतरी छात्राएं, किया प्रदर्शन
मांगों को लेकर सड़क पर उतरी छात्राएं, किया प्रदर्शन
रमेश झा महिला महाविद्यालय की सैकडों छात्राओं ने मांगों को लेकर सड़क जामकर किया प्रदर्शन, पुलिस अधिकारी ने समझा बुझाकर किया मामला शांत सहरसा. रमेश झा महिला महाविद्यालय की स्नातक सेमेस्टर प्रथम, द्वितीय की छात्राओं ने प्रमोट किए जाने, रिजल्ट पेंडिंग करने एवं रिजल्ट प्रकाशित नहीं करने को लेकर मंगलवार को कॉलेज के बाहर अपनी मांगों को लेकर घंटों मुख्य सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. छात्राएं प्रमोट करने एवं आर्थिक दोहन करने का आरोप कॉलेज प्रशासन पर लगा रही थी. प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज में बीए फस्ट सेमेस्टर के फार्म भरने में ज्यादा राशि ली जा है. कॉलेज प्रशासन द्वारा टीआर नहीं भेजे जाने के कारण स्नातक सेकेंड सेमेस्टर के रिजल्ट में दर्जनों छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग में पड़ा हुआ है. वहीं कॉलेज प्रसासन द्वारा सही समय पर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाता है. जिससे छात्राएं फार्म भरने से वंचित हो जाती है. प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. छात्राओं द्वारा सड़क जाम करने से वीर कुंवर सिंह चौक से नया बाजार जाने वाला मुख्य सड़क घंटों जाम रहने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुअनि खुशबू कुमारी के कड़ी मशक्कत के बाद नाराज छात्राओं को किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया. जिसके बाद यातायात बहाल हो पाया. वहीं इस बाबत पूछे जाने पर महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो डॉ उषा सिन्हा ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा स्नातक सेमेस्टर एक एवं सेमेस्टर दो के टीआर की मांग लगातार विश्वविद्यालय से की जा रही है. लेकिन टीआर में विलंब होने से छात्राएं उत्तेजित हो गयी. उन्होंने कहा कि वे विश्वविद्यालय आयी थी. जिससे छात्राओं को ठीक से समझाया नहीं जा सका. वहीं विभिन्न परीक्षा फार्म भरने में रूपये लेने के मामले पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा फॉर्म भरने के लिए राशि लेने का प्रावधान निर्धारित है. इससे अधिक नहीं लिया जा रहा है. इसके लिए छात्राओं को विश्वविद्यालय में आवेदन देना चाहिए कि शुल्क में कमी की जाये. प्रदर्शन में ममता कुमारी, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, काजल भारती, रेखा कुमारी, नीतू कुमारी, साक्षी कुमारी, सोनम कुमारी, सपना कुमारी, अंजनी कुमारी, चांदनी कुमारी, नेहा कुमारी, निशा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पल्लवी प्रिया, सहित सैकड़ो छात्राएं शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है