20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक पर स्टंट कर रही थीं युवतियां, पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा

बिना हेलमेट के स्टंट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया संज्ञान

सौरबाजार. सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में आज के युवा, युवती व नाबालिग बच्चे भी अपनी जान को जोखिम में डालकर रिल्स बना रहे हैं, जो चिंता का विषय है. नाबालिग बालक-बालिका और युवा बाइक के साथ सड़क पर सरेआम खतरनाक रिल्स बना रहे हैं, जो ट्रैफिक नियम के खिलाफ है. बिना हेलमेट पहने दोनों हाथ छोड़कर सड़क पर हाई स्पीड बाइक चलाने का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. जो परिवहन विभाग के कर्मियों और पदाधिकारियों को चुनौती देते हुए ट्रैफिक नियम को ठेंगा दिखा रहे हैं. यदि इस तरह से बीच सड़क पर ट्रैफिक नियम को ताक पर रखकर सड़क पर गाड़ी चलाकर रिल्स बनाने वाले पर परिवहन विभाग समय रहते कार्रवाई नहीं करती है तो इसे देख और लोग भी इस तरह के कारनामे करते नजर आने लगेंगे और नियम की धज्जियां उड़ती रहेगी. कोई बाइक से तो कोई बुलेट से तो कोई टेंपू से राइडिंग कर रोड पर खतरनाक रिल्स बना रहे हैं. यहां तक कि कई रिल्स बनाने वाली बाइक पर पुलिस भी लिखा नजर आ रहा है. सौरबाजार थाना क्षेत्र में कई लड़की जो पुलिस लिखे बाइक से बिना हेलमेट पहने व्यस्त सड़कों पर दोनों हाथ छोड़कर हाइस्पीड से बाइक चलाते हुए दिख रही है. वीडियो को देखकर कई युवा भी चलती बाइक पर खड़ा होकर तो कोई खाद का बोरा लोडकर दोनों हाथ छोड़कर हाइस्पीड से बाइक चलाकर वीडियो बनाकर एक दूसरे को चुनौती देते देखे जा रहे हैं. कुल मिलाकर देखा जाये तो एक दूसरे को देख बाइक और ऑटाे पर स्टंट करने वाले युवाओं में होड़ लग गयी है. लेकिन इस तरह के अहम शिकायतों पर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग को संज्ञान में लेकर उनपर कार्रवाई करते हुए ऐसे मनमर्जी लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है. लेकिन पुलिस वायरल होने वाले कुछ युवक-युवतियों को थाना लाकर मामूली हिदायत देकर छोड़ देती है. जिससे उनके अंदर पुलिस का भय समाप्त हो जाता है और वे फिर से इस तरह का काम करने लगते है. सौरबाजार की अपर थानाध्यक्ष गुड़िया कुमारी ने बताया कि सौरबाजार नगर पंचायत की रहनेवाली नाबालिग युवती का बिना हेलमेट बाइक स्टंट करते वीडियो वायरल होने पर उसे थाना लाया गया, जहां उसने माफी मांगते हुए आगे से ऐसा नहीं करने का वादा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें