विद्यालय नहीं जाने वाली बालिकाओं को जागरूक कर विद्यालय में दिलाया दाखिला

नगर पंचायत नवहट्टा के मध्य विद्यालय इस्लामपुर में बुधवार को प्रोजेक्ट मैत्री कार्यक्रम के अंतर्गत सखी संस्था के माध्यम से बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 7:07 PM
an image

नवहट्टा. नगर पंचायत नवहट्टा के मध्य विद्यालय इस्लामपुर में बुधवार को प्रोजेक्ट मैत्री कार्यक्रम के अंतर्गत सखी संस्था के माध्यम से बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया. विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी जागरूकता नारा लगाते हुए इस्लामपुर स्कूल से गंगापुर, हनुमान नगर, खदियाही होते हुए वापस इस्लामपुर विद्यालय तक गयी. सखी संस्था में 6 से 14 वर्ष आयु की उन सभी बालिकाओं जिसका किसी विद्यालय में दाखिला नहीं है, उसे चिन्हित कर विद्यालय में दाखिला करवाती है. जो बालिका अनुपस्थित रहती है, उसे विद्यालय जाने के लिए प्रेरित करती है. कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक रामफल मिस्त्री, शिक्षक बदरी नारायण गुप्ता, रमण कुमार, किरण कुमारी, मो आबिद हुसैन, सोनी कुमारी एवं अन्य शिक्षक और सखी संस्था के प्रखंड समन्वयक समीर चंचल, मंजेश कुमार, विनीता कुमारी, एफसी नेहा कुमारी, गुलशन कुमार एवं संतोष कुमार प्रभात फेरी के साथ रहे. फोटो – सहरसा 19 – सखी संस्था की निकाली प्रभात फेरी में शामिल बच्चे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version