24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर गांव-पंचायत में होगा हक दो-वादा निभाओ अभियान

हर गांव-पंचायत में होगा हक दो-वादा निभाओ अभियान

माले कार्यकर्ताओं ने मनाया संकल्प दिवस सत्तरकटैया. माले संस्थापक महासचिव चारु मजुमदार के 52वें शहादत दिवस और पार्टी पुनर्गठन की 50वीं वर्षगांठ को कार्यकर्त्ताओं ने संकल्प दिवस के रुप में मनाया. कार्यकर्ताओं ने रकिया पंचायत के छतराही में बमभोली सादा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर नया सदस्यता भर्ती करने, संगठन व जनाधार का विस्तार करने व गरीबों की दावेदारी मजबूत कर उसके अधिकार की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए हक दो-वादा निभाओ अभियान को हर गांव-पंचायतों में करने का संकल्प लिया. इस मौके पर मुख्य अथिति माले जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि नीतीश सरकार ने 94 लाख गरीब परिवारों को 2-2 लाख रुपया एकमुश्त सहायता राशि देने की घोषणा की. लेकिन सरकार इसको लेकर बिल्कुल ही सजग नहीं है. इससे साबित होता है कि डबल इंजन की सरकार गरीब, दलित, पिछड़ा-अतिपिछड़ा विरोधी है. भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन और आवास देने में भी सरकार का रवैया ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि छात्र-युवाओं, किसान-मजदूरों, महिलाओं, विकास के विभिन्न मुद्दों, विशेष राज्य का दर्जा देने, 65 प्रतिशत आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने, संविधान व लोकतंत्र को बचाने के सवालों को लेकर आंदोलन को तेज किया जायेगा. कार्यक्रम में माले नेता अशोक कुमार सुमन, युवा नेता कुंदन यादव, रमेश शर्मा, सागर कुमार शर्मा, शंकर सादा, संजू देवी सादा, अनिता देवी, सोनी देवी, मीरा देवी, धीरेंद्र सादा, सुधीर कुमार तांती, सकलदेव पासवान, रिंकू देवी, शोभा कुमारी, आशा कुमारी सहित अन्य कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो – सहरसा 08 – कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ता. बीडीओ ने आयुष्मान कार्ड योजना का किया निरीक्षण सत्तरकटैया. बीडीओ रोहित कुमार साह ने पंचगछिया, बिहरा व विशनपुर पंचायत में आयुष्मान कार्ड बन रहे कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने विभिन्न जनवितरण प्रणाली की दुकान पर जाकर एजेंसी द्वारा बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड का जायजा लिया और संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें