नवनिर्मित टेन कोर्ट का दो लिफ्ट पिछले छह महीनों से है बंद

हर गांव-पंचायत में होगा हक दो-वादा निभाओ अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 5:48 PM

अधिवक्ता, कर्मी व मुवक्किलों को हो रही परेशानी, बुजुर्ग व महिलाओं को आने जाने में हो रही खासी परेशानी सहरसा . व्यवहार न्यायालय परिसर में नवनिर्मित टेन कोर्ट भवन में लगे तीन लिफ्ट में दो लिफ्ट महीनों से खराब पडा है. सिर्फ न्यायधीशों के उपयोग वाला लिफ्ट ही कार्यरत है. इन दो खराब लिफ्ट को चालू कराने की कवायद तक नहीं की जा रही है. जिससे अधिवक्ताओं एवं पैरोकारों को आने जाने के लिए सीढियों का उपयोग करना पड रहा है. जबकि कई बुजुर्ग अधिवक्ता एवं पैरोकार कोर्ट में नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिससे परेशानी काफी बढ गयी है. लिफ्ट बीते छह महीने से अधिक समय से खराब पड़ी है. इसको ठीक करने की तरफ किसी भी न्यायालय पदाधिकारी का ध्यान नहीं है. न्यायालय के 10 कोर्ट भवन में तीन लिफ्ट लगे हैं. मुख्य गेट के पास लगे दोनों लिफ्ट कई दिनों से खराब है. इस लिफ्ट का उपयोग अधिकतर अधिवक्ता, उनके मुवक्किल व न्यायालय कर्मी ही करते हैं. जबकि न्यायिक पदाधिकारी के लिए अलग से लिफ्ट लगायी गयी है. न्यायालय में कार्य कर रहे अधिवक्ताओं में काफी संख्या में महिला व उम्र दराज अधिवक्ता हैं. जिनमें कई घुटनों की समस्या से तो कई सांस की समस्या से ग्रसित हैं. न्यायालय भवन के तीसरे तल तक न्यायालय का कार्य चलता है. जबकि चौथे तल पर कोर्ट का ऑफिस है. जिस कारण अधिकतर अधिवक्ताओं को न्यायालय कार्य से कई बार नीचे ऊपर जाना पड़ता है. लिफ्ट बंद होने से उन्हें विवश होकर सीढ़ियों का प्रयोग करना पड़ रहा है. जिससे उन्हें काफी परेशानी एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूछने पर कुछ न्यायालय कर्मचारियों बोलने से कतराते दिखे तो कुछ ने बताया कि खराब लिफ्ट के उपकरणों को बाहर से आने के बाद इसे ठीक कर सुचारु कर दिया जायेगा. न्यायालय प्रबंधक रवि कुमार ने बताया कि लिफ्ट में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण एवं अधिवक्ता के लिए लिफ्ट को सुरक्षित न पाकर इसे बंद कराया गया था. उन्होंने कहा कि इस लिफ्ट की मरम्मत नहीं कर इसके जगह नई लिफ्ट लगायी जायेगी. बताते चलें कि लगभग छह महीने पूर्व अचानक लिफ्ट खराब हो गयी थी. लिफ्ट खराब होने के कारण इसके अंदर एक न्यायालय कर्मचारी आठ घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे थे. लोगों ने लाठी डंडों के जरिए लिफ्ट खोलने की काफी कोशिश की थी, लेकिन लिफ्ट नहीं खुली. अंत में अग्निशामक दल बुलाकर किसी तरह लिफ्ट में फंसे कर्मचारियों को लिफ्ट की दीवार तोड़कर बाहर निकाला गया था. फोटो – सहरसा 09 – महीनों से बंद पड़ा लिफ्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version