वर्ष 2025 से लंबी दूरी के ट्रेनों की बढ़ जायेगी संख्या वर्ष 2025 में राष्ट्रीय स्तर की बैठक में रखा जायेगा प्रस्ताव वैशाली सुपरफास्ट को पूर्णिया ले जाने के अटकलें पर रेलवे जीएम ने लगाया विराम रेल महाप्रबंधक और समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम ने सहरसा में एक साथ तीन कार्यों का किया उद्घाटन जीएम ने कहा, सहरसा-मानसी दोहरीकरण की सर्वे रिपोर्ट अप्रूवल के लिए जल्द भेजी जायेगी कैबिनेट राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन का आरक्षण कोटा सहरसा से ही रहेगा उपलब्ध सहरसा लंबे समय के इंतजार के बाद सहरसा जंक्शन को एक साथ तीन बड़ी सौगात मिली. बुधवार को सहरसा जंक्शन पहुंचे पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह और समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने दूसरे वाशिंग पिट, मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री और प्रशासनिक भवन का एक साथ नारियल फोड़कर उद्घाटन किया. पटना से समस्तीपुर होकर दोपहर 1 बजे स्पेशल ट्रेन से रेल जीएम और समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम सहरसा जंक्शन पहुंचे थे. जहां एक घंटा 45 मिनट रुकने के बाद तीन कार्यों का उद्घाटन किया. साथ में पूर्व मध्य रेलवे के संबंधित विभाग के कई शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे. वहीं दूसरे वाशिंग पिट का उद्घाटन महाप्रबंधक के आग्रह पर कार्यक्रम में मौजूद रेल टेक्नीशियन 3 चंद्रभान और अमित कुमार ने एक साथ रिबन काटकर किया. उद्घाटन से पूर्व रेल महाप्रबंधक के आने पर मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिनेश चंद्र यादव और पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव ने रेल महाप्रबंधक और समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम से स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में मुलाकात की. यार्ड रिमॉडलिंग यात्री सुविधा और लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की. रेल महाप्रबंधक ने कहा कि सहरसा में महत्वाकांक्षी परियोजना यार्ड रिमॉडलिंग परियोजना को जल्द ही रेलवे बोर्ड स्वीकृति देगी. इस दौरान सांसद ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर रेल महाप्रबंधक से बात की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मध्य रेलवे के चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन आर के बादल, सीईओ कंस्ट्रक्शन रामजन्म के अलावा सीनियर डीसीएम समस्तीपुर अन्यना स्मृति, सीनियर डीइएन कोर्डिनेशन संजय कुमार, सीनियर डीइएन 3 सुनील कुमार, आरपीएफ कमांडेंट समस्तीपुर जेएस जानी, समस्तीपुर डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, सहरसा एसीएम आरके सिन्हा, सहरसा स्टेशन अधीक्षक सुभाष चंद्र झा, डिप्टी स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार सिंह, संतोष कुमार के अलावा सहरसा डीसीआई सुशील कुमार बरियार, आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी, टीआई किशोर कुमार गुप्ता, सहायक मंडल इंजीनियर किशोर कुमार भारती के अलावा कई सीनियर अधिकारी मौजूद थे् उद्घाटन के बाद रेल महाप्रबंधक संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ दोपहर 2:15 पर ललित ग्राम के लिए रवाना हुए. …………………………………………………………………….. वर्ष 2025 में प्रस्तावित ट्रेनों को जल्द ही मिलेगी मंजूरी सहरसा सहरसा से लंबी दूरी की कई ट्रेन प्रस्तावित है. जिसमें मुख्य रूप से सहरसा-पूणे और सहरसा-बेंगलुरु सुपरफास्ट ट्रेन शामिल है. रेल महाप्रबंधक ने क किहा सहरसा में वाशिंग लाइन चालू हो जाने के बाद वर्ष 2025 में लंबी दूरी की कई ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा जायेगा. हालांकि राष्ट्रीय स्तर की बैठक में प्रस्तावित ट्रेनों को रेलवे बोर्ड मंजूरी देती है. बैठक में कई नयी ट्रेनों का प्रस्ताव सहरसा से चलने के लिए भेजा जायेगा. कैबिनेट मैं अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा सर्वे रिपोर्ट सहरसा-मानसी 41 किलोमीटर रेलखंड का फाइनल लोकेशन सर्वे रिपोर्ट करीब 2 महीना पहले ही तैयार हो चुकी है. प्रभात खबर द्वारा पूछे गये सवालों पर रेल महाप्रबंधक ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट कैबिनेट अप्रूवल के लिए जल्द ही भेजी जायेगी. इसके बाद रेलवे बोर्ड इसका निरीक्षण करेगा. उसके बाद ही रेलवे बोर्ड निर्माण के लिए फाइनल स्वीकृति दे दी जायेगी. जनसाधारण लगाकर दूसरे वाशिंग पिट का उद्घाटन बुधवार को नयी वॉशिंग लाइन पर सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस लगाकर दूसरे वाशिंग पिट का रेल महाप्रबंधक ने उद्घाटन किया. हालांकि रेल महाप्रबंधक के निर्देश पर वहां मौजूद स्थानीय रेल कर्मचारियों ने रिबन काटकर दूसरे वाशिंग पिट का उद्घाटन किया. वहीं रेल महाप्रबंधक ने नारियल फोड़ कर वाशिंग लाइन का उद्घाटन किया. हालांकि रेल अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में अभी एक ही ट्रेन की रोजाना वॉशिंग हो सकेगी. इसके बाद धीरे-धीरे वॉशिंग के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ायी जायेगी. वहीं डीआरएम ने कहा कि 30 नवंबर तक पूर्ण रूप से वाशिंग पिट का काम फाइनल हो जायेगा. इसके बाद अधिक से अधिक ट्रेनों की वॉशिंग हो सकेगी. वैशाली एक्सप्रेस की अटकलों पर लगाया विराम सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन को पूर्णिया ले जाने के अटकलों पर फिलहाल रेल महाप्रबंधक ने विराम लगा दिया है. रेल महाप्रबंधक ने कहा कि अभी इस तरह की कोई भी जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल सहरसा से ही वैशाली का परिचालन होगा. वहीं रेल महाप्रबंधक ने राज्यरानी एक्सप्रेस को नये नंबर के साथ एक्सप्रेस ट्रेन बनाकर सरायगढ़ तक विस्तार करने के मामले पर कहा कि राज्यरानी एक्सप्रेस सहरसा की ही ट्रेन है. उसका आरक्षण कोटा सहरसा से ही है. आरक्षण कोटा सहरसा से हीं उपलब्ध रहेगा. प्रशासनिक भवन का किया उद्घाटन रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह और समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने कोचिंग कंपलेक्स डिपो के पास नयी प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया. साथ ही 50 हजार गैलन क्षमता की पानी की टंकी का भी उद्घाटन किया. रेल महाप्रबंधक ने नारियल फोड़कर प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया. महाप्रबंधक के निर्देश पर साथ में मौजूद एएमइ सहरसा सुशांत कुमार ने रिबन काटकर प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी देख रेल महाप्रबंधक ने की तारीफ रेल महाप्रबंधक और डीआरएम के आने को लेकर कोचिंग डिपो में इलेक्ट्रिक विभाग और मैकेनिकल विभाग द्वारा रेल विभाग के कार्यों की पेंटिंग्स ग्राफ बनाकर प्रदर्शनी लगायी गयी थी. ग्राफ के माध्यम से पेंटिंग्स प्रदर्शनी को देखकर रेल महाप्रबंधक और डीआरएम ने रेल कर्मचारियों की तारीफ की. ……………………………………………………………………………….. वैशाली ट्रेन के ठहराव की जीएम से की मांग सिमरी बख्तियारपुर बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे के रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह विशेष सैलून से सहरसा जाने के क्रम मे सिमरी बख्तियारपुर में भी रुके. सिमरी बख्तियारपुर में सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने रेल महाप्रबंधक को पाग चादर पहना कर स्वागत किया और तेरह सूत्री मांगों का ज्ञापन जीएम को सौंपा. जिस पर जीएम ने विचार करने का आश्वासन दिया. सांसद प्रतिनिधि द्वारा दिए ज्ञापन में सिमरी बख्तियारपुर में वैशाली ट्रेन के ठहराव की मांग जीएम से की गयी. साथ ही सहरसा-मानसी रेलखंड के दोहरीकरण के सर्वे रिपोर्ट को स्वीकृत किया जाये, की भी मांग की. इसके अलावे जीएम को दिए ज्ञापन में सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि पटना से खगड़िया होकर सहरसा रात्रिकालीन ट्रेन की मांग 19 साल से की जा रही है, जो अब तक पूरी नहीं की गयी है. इसे अविलंब चलाया जाये. कोपरिया रेलवे स्टेशन पर जनहित एक्सप्रेस (13205/06) राज्यरानी एक्सप्रेस (12567/68) का ठहराव हो. कोपरिया स्टेशन का प्लेटफार्म उंचीकरण, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था हो. कोपरिया रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केंद्र की व्यवस्था हो. इसके अलावे सिमरी बख्तियारपुर रेल स्टेशन पर आरपीएफ आउट पोस्ट एवं सीसीटीवी कैमरा लगना प्रस्तावित है, इसे अविलंब किया जाए. सहरसा – बांद्रा मंगलवार को स्पेशल चलती है. उसका ठहराव सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन किया जाये. साथ ही सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर से सिलीगुड़ी के लिए ट्रेन परिचालन हो या महानंदा, नॉर्थ ईस्ट, कैपिटल जैसी ट्रेन सहरसा भाया पूर्णिया होकर चलायी जाये. सांसद प्रतिनिधि ने जीएम को दिए ज्ञापन में धमारा घाट स्टेशन का नाम मां कात्यायनी धाम स्टेशन किये जाने की भी मांग की. साथ ही इस स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किये जाने की भी मांग रखी. साथ ही सिमरी बख्तियारपुर मे रैंक पॉइंट, सरायगढ़ – देवघर स्पेशल ट्रेन को रेगुलर करने और वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग रखी. सांसद प्रतिनिधि ने जीएम से स्टेशन के दक्षिण खाली भूखंड में रेल द्वारा दुकान बनाकर दुकानदारों को आवंटित करने का अनुरोध किया. इस मौके पर जदयू नेता चंद्रमणि, बीजेपी नेता विजय कुमार वीएस, जैनेंद्र यादव, निर्मल ठकुर, गणेश मिस्त्री, सुशील जायसवाल, विनोद कुमार, वीरेंद्र भगत, मोहन जायसवाल, सुमित गुप्ता, मिथिलेश भगत, सर्वेश साह, मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है